from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2
गोहाना के बुटाना चौकी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो युवतियों के परिजनों ने हिरासत के दौरान उनके साथ गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया है। एक युवती की मां ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। साथ ही जेल अधीक्षक को युवतियों का मेडिकल कराने के आदेश दिए हैं। 29 जून को गांव बुटाना के पास गश्त पर गए सिपाही रविंद्र व एसपीओ कप्तान सिंह की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसी दिन शाम को जींद में मुठभेड़ में एक आरोपी को मार गिराया और एक को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ में दो युवतियों के बदमाशों के साथ मौजूद होने और हत्या में शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने बाकी बदमाशों के साथ 3 जुलाई को युवतियों को भी गिरफ्तार किया था। दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया और बरौदा थाने में रखा गया। इसके बाद करनाल जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले एक युवती की मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान रात में दोनों युवतियों से गैंगरेप किया गया। युवतियां उन आरोपियों को नहीं पहचानती है। इसपर कोर्ट ने पुलिस अधिका...