Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

लाठी डंडों से हमला करके 40 हजार रुपए छीनने वाले 6 आरोपी भेजे जेल

इंद्री-लाडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बाइक सवार महेंद्र सिंह के साथ मारपीट करके 40 हजार रुपए छीनने वाले छह आरोपियों को एक दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। सीआईए टू के इंचार्ज सुरेंद्र सिधु ने बताया कि सूचना के आधार पर एक आरोपी बाबू उर्फ इस्लाम वासी कलरी जागीर को कलरी जागीर रोड से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा एक और वारदात का खुलासा किया कि उसने अपने पांच अन्य साथी रवि कुमार, रोहित कुमार, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू, रजत व नौरती वासी गांव कलरी जागाीर के साथ मिलकर 31 दिसंबर 2020 को दिन के समय महेंद्र सिंह से मारपीट कर 40 हजार रुपए छीने थे। पांचों आरोपियों को गांव कलरी जागीर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqncDW

शहर में 2 रैन बसेरे, बस स्टैंड के सामने वाले में बिजली नहीं, ताेता राम धर्मशाला में आधार कार्ड बिना प्रवेश नहीं

नगर निगम के रैन बसेरे का सहारा नहीं मिलने के कारण सड़कों पर बेसहारा लोग कड़ाके की ठंड में अव्यवस्था का दंड भुगत रहे हैं। 8 डिग्री पारे में खुले में रात बीते तो समझ सकते हैं कि जिंदगी बचाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ये लोग जीटी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे सेक्टर-11 मोड़ से लेकर बस अड्‌डे तक ठिठुरन में रातें काट रहे हैं। नगर निगम के दो आशियाने हैं, लेकिन यहां इनका बसेरा नहीं क्योंकि, आधार कार्ड चाहिए तभी तोताराम धर्मशाला जाने देंगे। निगम का एक और रैन बसेरा है। बस अड्‌डे के सामने- जहां बिजली की सप्लाई नहीं है। ये लोग अलाव व समाज सेवियाें से दान में मिले हल्के कंबलाें के भराेसे ही रातें काटने काे मजबूर हैं। इन बेघरों की ठंड में सांसें थम सकती हैं। अशोक विहार कॉलोनी में श्मशान घाट के पास शनिवार रात को ठंड से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सड़कों पर रातें गुजारने वालों में कोई कूड़ा बीनता है। तो गुब्बारे बेचते हैं। कई हाथ वाली रिक्शा चलाने वाले भी हैं। कई ऐसे हैं, जो रोजगार की तलाश में पानीपत आए। वे छोटा-मोटा काम करके पेट चला रहे हैं। रात को बदमाशों के डर से वे झुंड में ही सो जात

15 किमी की रफ्तार से चली शीतलहर, 6 डिग्री गिरा दिन का पारा, बढ़ी ठिठुरन

पश्चिमी विक्षोभ के मूव हो जाने के बाद शनिवार रात को विंड पैटर्न में बदलाव आ गया। उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलीं। 15 किमी की रफ्तार से चली शीतलहरों से शनिवार के मुकाबले 6 डिग्री तापमान गिरकर 12 डिग्री पर आ गया। रविवार को दिन इस सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो गया जाएगा। सुबह और शाम को कोहरा भी छाएगा। राजस्थान पर बने हवाओं के चक्रवात के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी। वहीं, रात का तापमान गिरने लगा। शुक्रवार को ही न्यूनतम तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। शनिवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। शनिवार रात को फिर से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया। 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलने लगीं। इन हवाओं संग पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में आ गया। रविवार सुबह बादल छाए रहे। वहीं, शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ती चली गई। दोपहर 1 बजे अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर करीब 2 बजे धूप निकल आई लेकिन ठंडी हवाओं के क

ग्राहक सेवा केंद्र से 9.70 लाख की लूट ट्रेस, मास्टरमाइंड सहित दो बदमाश गिरफ्तार

भावना चौक पर बजाज मोबाइल एंड साइबर जोन के नाम से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में हुई 9.70 लाख रुपए की लूट का सीआईए-1 ने 18 दिन बाद ही खुलासा कर दिया। शनिवार को निजामपुर गांव के चौक से मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल 315 बोर के दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की। वारदात के समय उनकी फुटेज मिली थी। जो पुलिस ने अपने मुखबिरों के पास भेजी तो आरोपियों की पहचान हो गई थी। तब से पुलिस उनके पीछे लगी थी। दोनों फिर से वारदात की फिराक में घूम रहे थे। तभी सूचना पर सीआईए टीम ने छापेमारी कर दोनों को अरेस्ट कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। दोनों 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर है। मास्टरमाइंड ने 3 अन्य वारदात भी कबूली हैं। उसके 3 साथी अभी फरार है। सीआईए उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। सीआईए-वन के इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि लूट केस में मास्टरमाइंड बुआना लाखू निवासी अशोक उर्फ शौक्की पुत्र हरिसिंह और उसके साथी सोनीपत के मदीना निवासी दीपक पुत्र सतबीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक पानीपत में राजनगर में भी किराए पर रहा है। अशोक व उसके साथी करीब डेढ़

बेटी की शादी की शॉपिंग करने गई थी मां, दुकान में महिला ने थैला काट चुराए 25 हजार और गहने

गोहाना रोड पर एक्सपोर्ट मार्केट की सिंगला फैंसी शॉप में बेटी की शादी की शॉपिंग करने आई मां का थैला काटकर महिला 25 हजार रुपए व गहने चुराकर ले गए। चोर महिला ने पहले जेठ की बेटी का बैग काटा, जब उसमें कुछ नहीं मिला तो दूसरा थैला काटा। वारदात के बाद वह दुकान के बाहर खड़ी अपनी सहेली के साथ भाग गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही है। महिला की शिकायत पर किशनपुरा चौकी ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला पार्षद संजय खानपुर ने बताया कि गोहाना चुंगी पर दरियापुर बस्ती निवासी उनकी चाची महेश की बेटी मीनू की 16 फरवरी को शादी है। शादी की शॉपिंग के लिए 8 जनवरी को महेश, संजय की मां रघबीरी, नेहा, मीनू, सुमन व इंदू पानीपत आए थे। सभी गोहाना रोड पर एक्सपोर्ट मार्केट में सिंगला फेंसी शॉप पर कपड़े देख रहे थे। दुकान में काफी ग्राहक थे। महेश ने बताया कि उसके पीछे-पीछे एक महिला दुकान के अंदर आई और उनके आसपास ही घूमती रही। पहले उसने जेठ की बेटी सुमन का बैग काटा तो उसे जेब में कुछ नहीं मिला। बाद में महेश का थैला काटकर 25 हजार रुपए, आधा ताेला की सोने की अंगूठी, प्लेटिनम का छिल्ला, चांदी के कुछ गह

श्री देवी मंदिर में मां भद्रकाली और भैराे के लिए तैयार हो रहा मठ मंदिर

शहर के प्राचीनतम सिद्ध श्री देवी मंदिर में मां भद्रकाली व भैराे के लिए मठ मंदिर तैयार किया जा रहा है। मठ मंदिर का डिजाइन विशेष रूप से झारखंड ने इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर के जैसा ही तैयार किया जा रहा है। इटखोरी के मंदिर की पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान है। मां भद्रकाली व भैराे मंदिर पर समिति ने 50 लाख रुपए से ज्यादा के खर्च का एस्टीमेट बनाया है। मंदिर निर्माण पूरा हाेने के साथ श्रद्धालुओं काे परिक्रमा करने की भी सुविधा मिलेगी। अब से पहले पुराने मंदिर में यह सुविधा नहीं थी। श्री अग्रवाल वैश्य पंचायत के प्रधान काकू बंसल का कहना है आज की आबादी नए जमाने की है। युवा पीढ़ी की साेच काे ध्यान में रखकर मंदिराें काे इस तरह से डिजाइन दिया जाने लगा है कि ये पर्यटन केंद्र भी बने। मंदिर का डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इस पर खर्च भी कम आए। अब तक पुराने मंदिर में नीचे पड़ चुके थे। मंदिर की बाहर व आंतरिक दीवाराें पर राजस्थान के ही पत्थर लगाए जाएंगे, जाेकि देखने में भी बहुत ही आकर्षित हाेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं काे मंदिर में आने पर अलग ही अनुभूति हाे, इसके लिए स्पेशल डिजाइन तैया

टीम ने 10 जगहाें का निरीक्षण कर लोगों से लिया फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए शहर के शाैचालयाें की व्यवस्था और शहरवासियाें का फीडबैक लेने के लिए पहुंची टीम ने रविवार काे 10 क्षेत्राें का दाैरा किया। विशेष रूप से औद्याेगिक क्षेत्राें व बाहरी काॅलाेनियाें में बने शाैचालयाें का निरीक्षण करने के साथ-साथ टीम ने पब्लिक फीडबैक लिया। दाेपहर 12:10 बजे सेक्टर-29 पार्ट-1 के फ्लाेरा चाैक पर पहुंची टीम ने यहां पर बने शाैचालयाें की व्यवस्था देखी। फीडबैक लेने के दाैरान यहां पर रेहड़ी लगाने व खरीदारी करने वालाें लाेगाें ने जब टीम मेंबराें से बातचीत की ताे लाेगाें ने कहा कि हमें ताे पता ही नहीं कि स्वच्छता सर्वेक्षण क्या है। 2 दिन शहर का निरीक्षण कर रही है टीम केंद्र सरकार की ओर से पहुंची टीम शहर में 2 दिनों से अलग-अलग क्षेत्राें का दाैरा कर रही है। रविवार को टीम ने सेक्टर 25 व 29 समेत आसपास के एरिया के 10 पॉइंट का दाैरा किया। एनजीटी की टीम के दाैरे के बाद नगर-निगम अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। हालांकि जिस ठेकेदार काे शाैचालयाें की जिम्मेदारी साैंपी गई है, वह अब मुख्य जगहाें काे सुधारने में लगा है। शहरवासी एप, पाेर्

कैमला कांड को भाजपा ने कायराना बताया, डॉ. अर्चना बोलीं- हम न रुकेंगे न ही डरेंगे

करनाल के कैमला गांव में आयोजित किसान माह पंचायत पर हमले को भाजपा ने कायराना बताया है। पानीपत जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में अगर किसी को विरोध करने का अधिकार है तो किसी को समर्थन करने का अधिकार भी है। लेकिन जिस तरह से कैमला गांव में मंच तोड़ा गया, कुर्सियां तोड़ी गई और निहत्थे लोगों को पीटा गया यह बेहद ही निंदनीय है। सेक्टर-12 स्थित अपने कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं किसानों से वार्ता करना चाहते थे, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने पहले हेलीपैड खोद दिया। फिर लोगों पर हमले किए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए भोले-भाले किसानों को मोहरा बनाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार कृषि कानून के हर पहलू पर चर्चा के साथ समाधान करने के लिए तैयार है तो फिर ऐसी स्थिति क्यों है, यह समझा जा सकता है। इस मौके पर महामंत्री रविंद्र भाटिया, जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर, सचिव अनीता चावला, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि, जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, सुनीता गोयल, अशोक चौहान, विशाल गोस्वामी, प्रेम वर्मा आदि मौजूद रहे।

टीडीआई से कार सवारों ने महिला का किया अपहरण, नशे की हालत में कुरुक्षेत्र में मिली

टीडीआई में से कार सवार आरोपी एक महिला का अपहरण करके ले गए। करीब 5 घंटे बाद महिला नशे की हालत में कुरुक्षेत्र से बरामद हो गई। पिता का आरोप है कि कार में 3 आरोपी सवार थे। उन्होंने पता पूछने के बहाने बेटी को अगवा कर रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघाया और घुमाते रहे। जब वे कुरुक्षेत्र के पास शराब लेने के लिए ठेके पर रुके तो दरवाजा खुला देखकर बेटी कूद गई। तब राहगीरों के आने पर आरोपी कार लेकर भाग गए। बेटी अभी बेसुध है, उसके होश आने पर पूरा मामला पता चलेगा। पिता ने पति, समेत अन्य ससुराल वालों पर अपहरण कराने का आरोप लगाया है। मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। फरीदपुर के धर्मपाल ने बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी अधमी के सुभाष के साथ करीब 9 साल पहले हुई थी। आरोप है कि पति नशे का आदी है। जिसका पूजा के साथ काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है। मां राजबाला बेटी को ससुराल से घर ले आई थी। बेटी टीडीआई फ्लैट में रहती है। दो दिन पहले सुभाष, उसकी बहन ओमी, उसका पति राममेहर व दो अन्य व्यक्ति कार से फ्लैट पर आए थे। पूजा को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी। तीन युवक एड्रेस पूछन

रिफाइनरी ने बीएस-6 प्राेजेक्ट किया शुरू, पेट्राेल और डीजल में सल्फर की मात्रा 60 पीपीएम से घटकर अब 10 पर पहुंची

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानीपत रिफाइनरी ने बीएस- 6 प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। जीएम (संचार विभाग) एसके त्रिपाठी ने बताया कि इस प्राेजेक्ट के तहत पर्यावरण हितैषी पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की जा रही है। इस प्राेजेक्ट के शुरू हाेने से पहले पेट्रोल और डीजल में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम होती थी। अब उसे कम करके 10 पीपीएम तक ला दिया गया है। इस ईंधन से वायु प्रदूषण कम हाेगा। पानीपत में वायु प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक हाे गई थी। इसलिए एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ महीनाें के अलावा मानक से दाे या तीन गुना रहने लगा था। जाे स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह हाेता जा रहा था। इसकाे देखते हुए बीएस-6 प्राेजेक्ट काे समय से पहले ही शुरू कर दिया है। इस प्राेजेक्ट के माध्यम से हवा में प्रदूषण की मात्रा में कमी आएगी। बताया कि रिफाइनरी स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है और अभी तक 6 लाख से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए चुके हैं। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। दाे लाख पाैधे ग्वाला ग्राम पंचायत में लगाए जाने का काम शुरू कर दिया है। इससे हवा ताे शुद्ध हाेगी ही साथ ही ग्राम पंचायत काे आर्थिक

वाइस चेयरमैन व पार्षद की शिकायत के 10 महीने बाद सीएम फ्लाइंग ने नपा अधिकारियों को रिकाॅर्ड सहित किया तलब

सीएम घोषणा के बाद भी रेलवे पार्क और पंजाबी धर्मशाला सहित अन्य काम अधर में लटके हुए हैं। इसकी शिकायत नपा के वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा और पार्षद श्याम ने दस महीने पहले सीएम के ओएसडी को दी थी। 7 जनवरी को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नपा अधिकारी से सीएम घोषणा के रेलवे पार्क और पंजाबी धर्मशाला की रिकाॅर्ड तलब किया है। नपा के वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा ने बताया कि भापरा गांव के पास सीएम घोषणा मेें शामिल पंजाबी धर्मशाला निर्माण चल रहा है। इस पर करीब 89 लाख की लागत आनी है। लेकिन ठेेकेदार को पहले से ही आधे से ज्यादा 58 लाख 67 हजार की राशि जारी कर दी। जबकि काम 20 से 25 लाख की लागत से हुआ है। अभी बिल्डिंग का निर्माण व अन्य कार्य होने बाकी है। वहीं चुलकाना रोड पर 1 करोड़ 65 लाख की लागत से रेलवे पार्क का निर्माण होना है। ठेकेदार को 96 लाख 12 हजार की राशि पहले ही जारी कर दी। रेलवे पार्क पर काम करीब 35 लाख के आसपास हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि शहर में निर्माण कार्य अधर में लटते हुए हैं। जबकि ठेकेदार को एडवांस में राशि जारी कर दी गई

एक-दूसरे के टाइम टेबल पर नहीं चल पाएंगी बसें

| रोडवेज अधिकारियों की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि एक-दूसरे के टाइम पर बसें नहीं चलेंगी। जिन बसों का जो टाइम निश्चित है, उसी टाइम पर चलवाई जाएं। इसको लेकर सभी स्टैंडों पर पत्र जारी कर दिए हैं। इससे प्राइवेट बस संचालकों में रोष है। शनिवार और रविवार को रोडवेज स्टाफ उन बसों को काउंटर से हटवाते गए जिनका टाइम उस समय नहीं था। करनाल जिले में सबसे महत्वपूर्ण असंध रोड है, इस मार्ग पर 19 अड्‌डे पड़ते हैं और 7 मिनट की सर्विस में बसें भरकर चलती हैं। इससे मुनाफा ज्यादा है। फिर भी कुछ कर्मचारी टाइम-टेबल को दरकिनार करके बसों को दौड़ा रहे थे। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता सुरेश कुमार लाठर ने कहा कि अधिकारियों की तरफ से पत्र जारी हुआ है। उन प्राइवेट बसों को नहीं चलने दिया जाएगा, जो दूसरी बसों के टाइम पर चलती हैं। इससे रोडवेज और प्राइवेट बस स्टाफ में रोजाना झगड़े हो रहे हैं। इस स्थिति को समझते हुए अधिकारियों ने सभी स्टैंडों पर निर्देश दिए हैं कि जिस बस टाइम है, वही बस चलनी चाहिए। प्राइवेट बस संचालक रोटेशन में बसों को चला रहे थे। इससे सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। Download Dainik B

जीटी रोड पर ग्रिल तोड़कर अवैध रास्ता बनाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

जीटी रोड पर ग्रिल तोड़कर अवैध रास्ता बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। हाईवे ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लिस्ट बनाई गई है। जहां-जहां खामी नजर आई है, संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। सबसे ज्यादा कट पेट्रोल पंप और ढाबों के सामने हैं। तरावड़ी और नीलोखेड़ी के बस क्यू शेल्टर को पार्किंग स्थल बनाया हुआ है। इससे लोग परेशान हैं। हाईवे ट्रैफिक ब्रांच से एसआई अशोक भारद्वाज ने बताया कि कोहंड से लेकर नीलोखेड़ी तक करीब 30 जगहों पर लोहे की ग्रिल तोड़कर अवैध कट बना लिए हैं। ढाबे, शराब के ठेके, पेट्रोल पंप समेत अन्य जगह से ग्रिल भी गायब कर दी हैं। इन स्थानाें से अचानक वाहन हाईवे पर आते हैं। इससे कई हादसे हो चुके हैं। अब धुंध में इस लापरवाही से हादसे हो सकते हैं। इन खामियों की रिपोर्ट नेशनल हाईवे अथाॅरिटी को भेजा है। हाईवे पर मधुबन के पास दाह गांव, ऊंचा समाना पक्के पुल, कंबोपुरा, बसताड़ा पुल से उतरते वक्त, नई अनाजमंडी एग्रो माल के नजदीक, ट्रक यूनियन समेत अन्य जगहों की अवैध कट बनाए हुए हैं। तरावड़ी और नीलोखेड़ी में बस क्यू शेल्टर बनाए गए, लेकिन यहां पर बसें नहीं रूकती। तरावड़ी और नीलोखेड़ी में बस शेल

पहले फेज में 16 हजार हेल्थ वर्कर्स का होगा टीकाकरण, जिंदल अस्पताल में राेज 100-100 वर्करों की बारी

कोरोना से बचाव का टीका 16 जनवरी से लगेगा। प्रथम फेज में करीब 16 हजार फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने छह सेशन साइट्स का चयन किया है। इनमें बरवाला व आदमपुर सब डिविजनल अस्पताल, सेक्टर 1-4 अर्बन हेल्थ सेंटर, चौधरीवास पीएचसी, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और जिंदल अस्पताल शामिल है। यहां पर 100-100 वर्करों का रोज टीकाकरण होगा। प्राथमिकता रहेगी कि सबसे पहले संबंधित साइट्स के वर्करों को पहली डोज लग जाएगी। 14 जनवरी तक वैक्सीन हिसार के रीजनल वैक्सीन स्टोर में पहुंच सकती है। यहीं से हिसार सहित फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा, जींद और चरखी-दादरी में सप्लाई होगी। पहली व दूसरी डाेज के लिए सभी छह जिलाें काे करीब एक लाख से सवा लाख वैक्सीन चाहिए। डीआईओ डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं। वैक्सीन के का इंतजार है। 27 सीएचसी-पीएचसी, 10 बड़े निजी अस्पताल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को सेशन साइट्स बनाकर फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन कर सकते हैं। सिविल अस्पताल स्थित रीजनल वैक्सीन सेंटर में थ्री लेयर और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित रहेगी। सेंटर के

हर संडे बच्चाें के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे परिवार, पहले गेम फिर सभी साथ बैठकर करते हैं कम्युनिटी लंच

कोरोना काल में जहां छोटे बच्चे बाहर नहीं जा पा रहे थे। स्कूल बंद रहे। ऐसे में अब घर से बाहर सुखद और सकारात्मक माहौल देने के लिए श्रीराधा-कृष्ण बड़ा मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने एक पहल की है। महंत राहुल शर्मा पिछले चार हफ्तों से हर रविवार को परिवार मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं। पार्क हर बार करीब 8 से 10 परिवार अपने बच्चों के साथ आते हैं। सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों को संस्कृति और विरासत से जोड़कर सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि के रास्ते पर लेकर जाना है। नई पीढ़ी के लाइफ स्टाइल को देखते हुए उन्हें संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। हर बार नये परिवार कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। कबड्डी, खो-खो जैसे खेलाें के जरिये भरते हैं रोमांच हर बार बच्चों के साथ कबड्डी, खो-खो, लॉन्ग जम्प और लगड़ी टांग जैसे खेल खेलकर रोमांच भरा जाता है। इन खेलों में केवल बच्चे ही नहीं परिवार के सभी सदस्य शामिल हाेते हैं। जिससे परिवार के लाेगों के साथ बिताकर बच्चों और पेरेंट्स के बीच के रिश्ते को भी मजबूती मिलती रहे। सम्मेलन दोपहर 12 बजे के करीब किया जाता है जब धूप खिली रहती है। इससे सभी को विटामिन डी भी मिल जाती है जो इस

भाजपा के मंडल प्रशिक्षण शिविर के बाहर नारेबाजी, सात घंटे तक अलर्ट रही पुलिस

कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को टोल नाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी किसानों ने प्रदर्शन किए। मय्यड़, लांधड़ी, चौधरीवास और बाड्डो पट्टी टोल पर धरना जारी रहा। वहीं किसान प्रदेश में भाजपा के कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रहे हैं। शनिवार को आरंभ हुए भाजपा के दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार शाम को हुआ। टाउन पार्क के सामने सालासर कॉम्प्लेक्स में 7 घंटे तक कार्यक्रम हुआ। किसान संगठनों को इसकी भनक लगी तो प्रशासन ने सुबह 9 बजे से भारी पुलिस तैनात कर दी। दोपहर करीब सवा 2 बजे किसान समर्थक आंदोलन विस्तार मोर्चा के सदस्य नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। सवा 3 बजे तक नारेबाजी की। हालांकि भारी पुलिस बल के चलते कार्यकर्ता भवन से लगभग दो सौ गज दूर ही रहे। इसके बाद सभी वापस चले गए। कार्यक्रम साढ़े 3 बजे तक रहा तथा पुलिस बल शाम 4 बजे डटा रहा। इस प्रदर्शनकारियों में दलजीत पंघाल, प्रशांत कुमार, ज्योति प्रकाश कौशिक, संजीव भोजराज, अनु सूरा, मान सिंह चौहान, राजीव सरदाना, डॉ. महावीर शर्मा, संजय बूरा, ललित सैनी, अनिल शर्मा सातरोड़ तथा राजपाल आदि शामिल रहे। चौधरीवास टोल पर रविवार को 17वें

शोक जताने जा रहे थे, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

हिसार रोड पर एक कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा पलट गया, जिससे ऑटाे में सवार एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य अन्य घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हादसे में घायल शेखपुरा की महिला बबली ने कहा कि रविवार को वह, पतासो, कमलेश, सुनीता, संतोष और माली देवी ऑटो में ढाणी कुतुबपुर में शोक व्यक्त करने जा रही थीं। ऑटो रिक्शा को कुंभा का रामफल चला रहा था। वह और पतासो आगे बैठी थीं। बाकी सभी पीछे वाली सीटों पर बैठी थी। करीब सवा बारह बजे वह गुज्जर खेड़ा हाईवे के पास पहुंचे तो एकदम एक कार चालक ने कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना में सभी को चोटें लगी। पतासो ज्यादा चोटें लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गई। राहगीरों ने साधन का प्रबंध करके उन्हें व पतासो को एंबुलेंस से बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। बाकी घायलों को नागरिक अ

20 किमी तक साइकिल चलाकर हिसारियंस बाेले- फिट एंड सेफ रहिए

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्थ को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। मगर कोविड-19 जैसी महामारी ने लोगों को आगाह कर दिया है कि सबसे पहले और सबसे ज्यादा हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। कुछ ऐसे ही मैसेज के साथ सचिव, आर.टी.ए हिसार कार्यालय ने रविवार को शहर में ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा यह है हिसार वासियों का प्रण’ थीम पर 20 किलोमीटर साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली काे झंडी दिखाकर विधायक कमल गुप्ता और युवा पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने शुरू किया। इसमें डाॅक्टर, इंजीनियर्स, काॅलेज स्टूडेंट्स और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक ने कहा कि आप लोग ऐसे सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्य करते रहेंगे तो लाेगों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ-2 सुरक्षित सड़क मिलेगी और शहर को दुर्घटना मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस हिसार ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। बैनर्स के जरिए किया अवेयर साइकिलिस्ट ने लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी साइकिलों पर सड़क सुरक्षा के बैनर लगा रखे थे जैसे कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, स्कूल के आस-पास अपने वाहन की स्पीड कम रखें, एम्बुलेंस काे रास्ता दें, ट्रैफिक नि

फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझाया और पुराने नगमे सुनाए

फिल्मी दुनिया के किस्से कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब हिसार की मंगल मिलन मीटिंग। वेब गोष्ठी में अनवर जमाल किदवई और मीडिया विशेषज्ञ डॉ. ग्यासुर रहमान सैयद ने फिल्म निर्माण की रोचक बारीकियों को समझाया। उसके बाद वानप्रस्थ के सदस्यों ने फिल्मी गीतों का मनोरंजक कार्यक्रम पेश किया। गोष्ठी का संचालन कर रहे दूरदर्शन के पूर्व समाचार निदेशक अजीत सिंह ने संबोधित किया। गोष्ठी में लगभग 35 व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रो. सैयद ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं पर विश्व सिनेमा में उनका स्तर बहुत ऊंचा नहीं है। क्योंकि हमारी फिल्मों को व्यावसायिक दृष्टि से बनाया जाता है, कला के मानदंडों से नहीं। डॉ. किरण ख्यालिया ने ‘सुरमई अखियों में नन्हा मुन्हा एक सपना देजा रे’ सुनाया। डॉ. आर के सैनी ने भी प्रस्तुति दी। योगेश सुनेजा ने ‘एक हसीं शाम को दिल मेरा खो गया की प्रस्तुति दी। वीना अग्रवाल ने ‘लाडली’ फिल्म का गीत ‘मेरा मुस्कुराने को जी चाहता है’ पेश किया। वानप्रस्थ संस्था के जनरल सेक्रेटरी डॉ. जे के डांग ने बताया कि 16 दिसंबर को ‘संगीत का सफर: लोक संग

4 स्तर पर चेकिंग के बाद एंट्री मिली, कहीं शूज उतार दिया प्रवेश

प्रदेश के 17 जिलों में ग्राम सचिव के 697 पदों के लिए 9 व 10 जनवरी को दो-दो शिफ्ट में परीक्षा हुई। इसके लिए जिले में 61 परीक्षा केंद्रों बनाए थे, जहां एक शिफ्ट में 11545 विद्यार्थियों की सीटिंग थी। इसमें 10 जनवरी को मॉर्निंग शिफ्ट में 7461 तो इवनिंग शिफ्ट में 7668 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दोनों शिफ्ट में कुल 7961 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुछ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए तो कुछ परीक्षा केंद्रों के बाहर से नकल करवाने वालों ने इस सुरक्षा के दावे को झूठा भी साबित किया। हालांकि बाद में इन लोगों को सुरक्षा टीम ने दबोच लिया। सुबह के सत्र की परीक्षा साढ़े 10 से 12 बजे तक और सायंकालीन सत्र की परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षार्थियों की केंद्र में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्केनिंग व मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी के अलावा आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली तथा दस्तावेजों की जांच के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान