
हिसार रोड पर एक कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा पलट गया, जिससे ऑटाे में सवार एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य अन्य घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
हादसे में घायल शेखपुरा की महिला बबली ने कहा कि रविवार को वह, पतासो, कमलेश, सुनीता, संतोष और माली देवी ऑटो में ढाणी कुतुबपुर में शोक व्यक्त करने जा रही थीं। ऑटो रिक्शा को कुंभा का रामफल चला रहा था। वह और पतासो आगे बैठी थीं। बाकी सभी पीछे वाली सीटों पर बैठी थी। करीब सवा बारह बजे वह गुज्जर खेड़ा हाईवे के पास पहुंचे तो एकदम एक कार चालक ने कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना में सभी को चोटें लगी। पतासो ज्यादा चोटें लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गई। राहगीरों ने साधन का प्रबंध करके उन्हें व पतासो को एंबुलेंस से बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। बाकी घायलों को नागरिक अस्पताल हांसी दाखिल कराया गया। पतासो की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XvJZpP