Skip to main content

विधायक व प्रधान ने संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया

भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार काे विधायक डाॅ. कमल गुप्ता और जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने मंडल कार्यकर्ताओं काे संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया। सब्जी मंडी मंडल प्रशिक्षण शिविर काे बताैर मुख्य वक्ता विधायक डाॅ कमल गुप्ता ने संबाेधित किया। अध्यक्षता सुनील वर्मा ने की। डॉ. गुप्ता ने कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में क्या भूमिका होनी चाहिए, विषय पर विस्तार से समझाया।

सिटी मंडल के प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्षता सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने अध्यक्षता की। जिला प्रधान कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जाे सपना संजोया था, वह सपना अब सच होने लगा है। अर्बन मंडल के प्रशिक्षण शिविर में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई मुख्य वक्ता थे तथा अध्यक्षता कै. नरेन्द्र शर्मा ने की। प्रशिक्षण सह प्रभारी सुजीत कुमार ने सोशल मीडिया के प्रभारी उपयोग विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, प्राे. मनदीप मलिक, कर्णसिंह रानोलिया तथा प्रवीण जैन ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रवीण पाेपली, पार्षद भूपसिंह रोहिल्ला, बाबूलाल अग्रवाल, अशोक कन्नोजिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, महावीर जांगड़ा, जिला मंत्री कृष्ण खटाना, सुषमा पांचाल, संजय सेहरा, सुरेश धूपवाला, सुरेन्द्र सैनी, हेमंत शर्मा, नीलम टुटेजा, रत्न सैनी, सुदेश चौधरी, सरोज सिहाग, नरेश कौशिक,हरीश चाैधरी, पूनम मेहता, सुशील महंच, पार्षद उमेद खन्ना, मनोहर लाल वर्मा, भीम महाजन, सतीश सुरलिया, प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार इंदौरा आदि माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाजपा प्रशिक्षण शिविर काे संबाेधित करते हुए विधायक डाॅ कमल गुप्ता। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lh5gB3

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...

बच्चे पैंगोंग झील के पास बेखौफ घूम रहे, पर्यटकों के लिए भी खुल गया फिंगर-4 के नजदीक का यह गांव, लोग बोले- अब सब नॉर्मल

(मोरुप स्टैनजिन) चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख के आखिरी रहवासी गांव मान-मेराक में अब जिंदगी पहले जैसी हो गई है। सभी प्रकार की पाबंदियां हटा ली गई हैं। संचार व्यवस्था बहाल हो गई है और पर्यटकों के लिए भी अब कोई रोक-टोक नहीं है। 2 महीने पहले यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। तनाव के गवाह रहे फिंगर-4 इलाके के पास स्थित पैंगोंग झील अब फिर से बच्चों और स्थानीय लोगों से गुलजार है। यहां आसपास के लोगों से बात करो तो कहते हैं- इंडियन आर्मी ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया है। अब डरने जैसी कोई बात नहीं है। 'सर्दियों में लोग पहले की तरह अपने मवेशी फिंगर फोर तक ले जा सकेंगे' एरिया काउंसलर (स्थानीय जनप्रतिनिधि) स्टैनजिन कॉनचॉक के मुताबिक, 15-16 जून गलवान घाटी की घटना के 2 महीने बाद तक यहां के लोगों ने सेना की सख्त पहरेदारी में जिंदगी गुजारी है। लेकिन, अब जीवन सामान्य हो रहा है। सेना और स्थानीय लोग मिलकर सड़क और भवनों के निर्माण में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही काम करने में दिक्कत आएगी। स्टैनजिन ने बताया, हमने नोटिस किया है कि चीनी पीछे हट रहे हैं। इं...

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...