Skip to main content

गंगायचा टोल फ्री रखने को एनएच-71 पर भी बेमियादी धरना शुरू, मगर हाईवे खुला रहेगा; एनएच-48 अभी बंद

किसानों का पड़ाव अब रेवाड़ी-रोहतक हाईवे संख्या 71 (नया नाम एनएच-352) पर शुरू हो सकता है। हाईवे के गंगायचा जाट स्थित टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए गुरुवार को बेमियादी धरना प्रारंभ कर दिया गया है। हर रोज प्रदर्शनकारी धरना देकर टोल को फ्री रखेंगे। हालांकि पहले टोल को दो बार फ्री कराया गया, मगर कुछ ही देर के लिए यह व्यवस्था रही, बाद में रूटीन की तरह टोल चालू रहा। अब धरने पर अनिश्चचितकालीन धरना रहेगा।

रोहतक हाईवे अवरुद्ध नहीं किया गया है, यहां वाहनों का आवागमन सुचारू है। दिल्ली-जयपुर हाईवे अभी 30 किलोमीटर के दायरे में दो जगह से बंद किया हुआ है। खेड़ा बॉर्डर पर पिछले 26 दिनों से और मसानी पुल के पास 4 दिन से किसानों ने पड़ाव डाला हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, विधायक चिरंजीव व पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा के साथ किसानों के बीच पहुंची तथा उन्हें समर्थन दिया।

पुलिस का अजीब रवैया, बड़ी गाड़ियों को जबरदस्ती रोक रहे : धरने के दौरान पुलिस का अजीब रवैया सामने आ रहा है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने मसानी के पास कंटेनर डालकर व बड़े वाहनों को खड़ा कर हाईवे बंद किया हुआ है। पुलिस अपने काम को आसान करने के लिए दबंगई करते हुए भारी वाहन चालकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर रही है। उन्हें 2-3 दिन के लिए यहीं रोका जा रहा है, ताकि गाड़ी हाईवे पर खड़ी कर रोका जा सके। दो-तीन उस गाडी को छोड़कर दूसरी खड़ी करा लेते हैं। पुलिस के आला अधिकारियों की आंखों के सामने खाकी को दाग लगाने वाली घटना चल रही है।

कृषि कानूनों से किसानों को गुलाम बनाने का प्रबंध : सैलजा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ बातचीत के नाम पर दिखावा और छलावा कर रही है। गुरुवार को हाईवे पर किसानों के समर्थन में पहुंची सैलजा ने कहा सरकार की मंशा हल निकालने की नहीं है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए भाजपा सरकार ने किसानों को गुलाम बनाने का पूरा प्रबंध कर लिया है। कहा कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ इस लडाई में एक तरफ भाजपा सरकार और इनके चंद पूंजीपति मित्र हैं।

दूसरी तरफ पूरा देश है जो 60 करोड़ से ज्यादा किसानों और कृषि क्षेत्र से जुडे़ करोड़ों मजदूरों के साथ खड़ा है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। सरकार तीनों काले कानूनों को निरस्त करे। उनके साथ पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, पटौदी से प्रत्याशी रहे सुधीर चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश डाबला, प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही, जिला पार्षद सुनीता वर्मा, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मंजू भरत तोंगड, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत तोंगड समेत मौजूद रहे।

पहले 30 मिनट के लिए फ्री कराया था टोल : संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गंगायचा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) रेवाड़ी जिला संगठन एवं भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन रेवाड़ी के संयुक्त सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। यह धरना टोल फ्री रखने के लिए शुरू हुआ है। पहले 30 मिनट के लिए ही टोल फ्री हुआ था।

भाकियू जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि अंधी, गूंगी, बहरी सरकार को किसानों के संघर्ष भरे आंदोलन के सामने घुटने टेकने ही पड़ेंगे तथा किसानों की वास्तविक मांगे माननी ही पड़ेंगी। एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कॉरपोरेट घरानों की किसान हित विरोधी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक धरना जारी रहेगा। भाकियू उप प्रधान कुलदीप सिंह ने भी आस-पास गांवों को किसानों के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर चुन्नी लाल, गूगन सिंह, राजकुमार, तरुण कुमार, जयप्रकाश बालावास जमापुर, हरिन्दर मस्तपुर, गजराज सिंह पूर्व सरपंच पाल्हावास, वेद कुमार, पंकज जांघू लाला गांव, नरेंद्र कुमार रोहड़ाई मौजूद रहे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To keep Gangaicha toll free, indefinite strike started on NH-71 as well, but the highway will remain open; NH-48 just closed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LpVCvD

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...