
शहर के मोहल्ला संघी का बास में गोल चक्कर के निकट बुधवार को बैंक में कैश जमा कराने के लिए जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर बदमाश 3 लाख रुपए और स्कूटी लूट ले गए। इस वारदात को बाइक पर आए दो बदमाशों ने अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के चलते हड़कंप मच गया।
घटना के दौरान व्यापारी ने बदमाशों के साथ संघर्ष भी किया, लेकिन बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। इस बीच एक महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए लूट का विरोध किया, मगर बदमाशों ने उस पर भी पिस्तौल तान दी। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
एक ने टक्कर मार रोकी स्कूटी, दूसरा पहले से खड़ा था ताक में
शहर के मोहल्ला पत्थर घटी निवासी एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता के भतीजे सौरभ का गंज बाजार में खल-बिनौला का थोक का काम है। सौरभ बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आए हुए कैश के 3 लाख रुपए बैग में डालकर स्कूटी के अंदर रखकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। उन्होंने नागरिक अस्पताल के समीप स्थित बैंक में यह राशि जमा करानी थी।
गंज बाजार से वे झज्जर चौक की बजाय जल्द बैंक पहुंचने के लिए गोल चक्कर से होते हुए जा रहे थे। जब वह गोल चक्कर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी गिर गई।
सौरभ ने इस पर युवक केा देखकर बाइक चलाने को कहा तो वहीं कुछ दूरी पर खड़ा आरोपी का दूसरा साथी युवक भी वहां पहुंच गया और उससे स्कूटी छीनने का प्रयास किया। सौरभ ने किसी तरह स्कूटी की चाबी निकाल ली। बाद में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए चाबी लेने का प्रयास किया।
इस दौरान व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने हवाई फायर कर दिया। हवाई फायर के बाद भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा तो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी और 3 लाख रुपए की राशि समेत स्कूटी लूट ली। यह राशि स्कूटी की डिक्की के अंदर ही बैग में रखी थी।
महिला ने हिम्मत दिखाई, लूट नहीं बचा सकीं
बदमाश जब व्यापारी के साथ हाथापाई करते हुए स्कूटी छीनने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां से जा रही एक महिला ने साहस दिखाते हुए व्यापारी के बचाव का प्रयास किया। महिला के बीच में आने के बाद बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए उस पर भी रिवाल्वर तान दी और धमकी दी। इसके बाद आसपास मौजूद कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया। बदमाश अपने मंसूबों केा अंजाम देते हुए स्कूटी समेत 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया संदिग्ध
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें एक संदिग्ध नागरिक अस्पताल की तरफ से बाइक लेकर आ रहा है। पुलिस ने इस फुटेज को कब्जा में लेकर उसके हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
रैकी कर की लूट, क्योंकि पता था डिक्की में रकम है
व्यापारी सौरभ प्रतिदिन बैंक में कैश जमा कराने के लिए जाते थे। बुधवार को उन्होंने पैसे स्कूल की डिक्की में रखे हुए थे। ऐसे में किसी को नकदी ले जाने का पता तक नहीं था। दूसरा, व्यापारी इसी रास्ते से पैसे लेकर बैंक जाने वाले इसकी भी जानकारी बदमाशों को थी।
इन सभी बातों से पुलिस को पूरा संदेह है कि बदमाशों ने रैकी कर पूरी जानकारी जुटाई है तथा इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया है। शहर थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में लूट का केस दर्ज कर लिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था सवालों में...
दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में रोष है। इस तरह बदमाशों का बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दे जाना भी चिंता बढ़ाने वाला है। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी व्यापारियों ने सीसीटीवी की कमी की बात दोहराई।
सांसद निधि कोष से मिले 10 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद ने शहर के मुख्य 6 चौराहों पर 24 सीसीटीवी लगवाए थे, मगर ये कभी चले ही नहीं। सिटी थाना में कंट्रोल रूम भी बनाया था, मगर जिम्मेदारों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते ये कभी ठीक नहीं रहे। ऐसे में स्थिति में यदि कैमरे चालू हों तो बदमाशों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
बाजार में... 2 माह में दूसरी बार फायरिंग
दो माह के दौरान बीच बाजार किसी व्यापारी पर दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है। इससे पहले शहर के बजाजा बाजार में बाइक सवार 3 बदमाशों ने ज्वैलर्स पिता-पुत्रों पर फायरिंग कर दी थी। रात करीब 8:30 बजे बीच बाजार यह वारदात हुई, जिस समय ज्वैलर्स दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बेशक लूट के इरादे से हुई वारदात के दौरान बदमाश बड़ी लूट को अंजाम नहीं दे सके। केवल एक चांदी की प्लेट लेकर मौके से भाग निकले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39erX0S