14 जनवरी को पुलिस डीएवी ऑडिटोरियम में 12 बजे होगा कार्यक्रम, शपथ ग्रहण में 5 समर्थक ला सकेंगे पार्षद

नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर और नगर निगम सदस्याें का शपथ ग्रहण समारोह 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिटी के पुलिस डीएवी ऑडिटोरियम में होगा। मंडल कमिश्नर दीप्ति उमाशंकर शपथ दिलाएंगी। कोविड के दृष्टिगत मेयर और पार्षद सिर्फ 5-6 परिजन या समर्थक शपथ ग्रहण समारोह में ला सकते हैं। इसके अलावा किसी और को समारोह में आने की अनुमति नहीं होगी। सबसे पहले मेयर और फिर वार्ड 1 से 20 तक के निगम सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद यह निर्णय मेयर का होगा कि वह किस दिन कार्यभार संभालेंगी। उनके लिए मेयर का पुराना ऑफिस ही होगा, जहां पर निगम के पहले मेयर रमेश मल ने जून 2013 में कुर्सी संभाली थी। जून 2018 में निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मेयर के रूम में असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर का ऑफिस बनाया गया था, लेकिन उनके ट्रांसफर होने के बाद यह कमरा खाली पड़ा है। अब इसी कमरे में मेयर अपनी कुर्सी संभालेंगी।
सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर का अलग ऑफिस
मेयर के साथ-साथ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का अलग से ऑफिस होगा। पिछले नगर निगम में ट्विन सिटी का नगर निगम होने के कारण मेयर का ऑफिस सिटी में तथा सीनियर और डिप्टी मेयर का ऑफिस कैंट में होता था, लेकिन इस बार सिटी नगर निगम में ही उनका दफ्तर बनेगा। इसलिए उनके लिए भी निगम को ऑफिस बनाने पड़ेंगे। फिलहाल जब तक दोनों पद के लिए चुनाव नहीं हो जाता तब तक निगम के अधिकारियों को भी राहत है।
मेयर की सैलरी 20,500 और पार्षदाें की 10,500
हरियाणा सरकार ने मेयर और नगर निगम सदस्यों का मानदेय बढ़ाया था। पहले मेयर की सैलरी 7500 रुपए होती थी, जिसे अगस्त 2014 में बढ़ाकर 20,500 रुपए किया गया था। इसके साथ साथ सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 16,500 रुपए और डिप्टी मेयर का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया था। नगर निगम सदस्यों का मानदेय 2500 रुपए से बढ़ाकर 10500 रुपए किया था।
शपथ के दिन काेविड के तहत पूरे इंतजाम किए जाएंगे। माैके पर डाॅक्टराें की टीम और एंबुलेंस रहेगी। समाराेह में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लाेगाें काे भेजा जाएगा। आइसाेलेशन के लिए रूम तैयार किया जाएगा। अगर किसी में लक्षण दिखे ताे उसका रूम में इलाज किया जाएगा। अशाेक कुमार शर्मा, डीसी, अम्बाला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LzfJHN