
नगर परिषद ने नक्शा पास करवाए बिना ही मकान और दुकानों का निर्माण करने वालों पर गुरुवार को कार्रवाई की है। इसके तहत रोहतक रोड व पारले फैक्ट्री के पास तैयार किए जा रहे भवनों का निर्माण रुकवा या गया।
इन पांचों भवनों को नगर परिषद ने कई बार नोटिस दिया था पर वहां पर अवैध निर्माण का काम बंद नहीं हो पाया था। इस कारण गुरुवार को नगर परिषद की टीम में एटीपी जगपाल व भवन अधिकारी विवेक जैन ने बताया कि पांच भवनों में जिनमें कुछ दुकानें भी है को सील कर दिया गया। नप कार्रवाई की सूचना मिलते ही हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य कुछ समय के लिए रुके मकान सील किए जाने की खबर लगते ही शहर में हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। अब माना जा रहा है कि नगर परिषद ने शहर में सैकड़ों की संख्या में ऐसे भवनों को नोटिस देने की तैयारी की है जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है।
सभी भवनों की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है जिससे बाद में भवन मालिक इस बारे में नगर परिषद पर पक्षपात करने व भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सके। पार्षद ऊषा चौहान के ससुर और पूर्व पार्षद सतबीर चौहान का कहना है कि चेयरमैन संजय छपारिया के इशारों पर ऐसा किया गया है।
पहले नोटिस दिया था, इसके बावजूद नक्शा पास कराने की बजाय निर्माण कार्य जारी रखा: बीआई
नगर परिषद के बीआई विवेक जैन ने बताया कि उनकी टीम ने गुरुवार को पांच साइटों पर कार्रवाई की है। रोहतक रोड पर तीन व पारले के पास दो भवनों को सील किया गया है। बीआई ने बताया कि इन पांचों जगहों पर नगर परिषद से नक्शा पास करवाए बिना ही निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इस संबंध में उन्हें सूचना मिली थी और इसके तहत ही यह कार्रवाई की गई। सुबह ही टीम वहां पहुंची जहां निर्माण कार्य चल रहा था जिसे टीम ने बंद करवा दिया।
इसके बाद जब वहां कर्मचारियों ने मकान मालिक को बुलाने का प्रयास किया पर वहां कोई नहीं आया इस कारण उसे सील कर दिया। बाद में शहर के लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में 99 फीसदी मकानों के नक्शे पास नहीं हैं। सोची-समझी रणनीति के तहत नगर परिषद चुन-चुनकर लोगों के भवनों को सील करने का प्रयास कर रही है। वहीं नप अधिकारियों का कहना है कि पहले नोटिस दिया गया था और इसके बावजूद भी उन्हें नक्शा पास कराने की बजाय निर्माण कार्य जारी रखा।
पहले नक्शा पास करवाएं फिर भवन बनाएं
रोहतक रोड पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर जमीन मालिक नहीं आए तो कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि पहले नगर परिषद में नक्शा पास करवाया जाए फिर भवन बनाने की इजाजत होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nolsgV