16,446 परीक्षार्थियों ने दी ग्राम सचिव पद की परीक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट की खामियों से दो घंटे जाम से जूझा शहर

जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले के ज्यादातर परीक्षार्थी अपने ही निजी वाहन पर परीक्षा केंद्र पहुंचे। जिसके कारण शहर में पुराने बस स्टैंड, सब्जी मंडी रोड, रेलवे रोड, कुंजपुरा रोड सहित परीक्षा केंद्रों के नजदीक अव्यवस्थित वाहनों से एक घंटा दोपहर और एक घंटा शाम को जाम लगा। सुबह के सत्र की परीक्षा में 16 हजार 645 परीक्षार्थियों में से 7 हजार 182 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 9463 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
शाम के सत्र की परीक्षा में 16 हजार 645 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 284 परीक्षार्थी मौजूद रहे। जबकि 7361 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया । परीक्षा केंद्रों पर एंट्री करने से पहले परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। जहां परीक्षार्थियों को बैग, मोबाइल, रक्षा सूत्र के अलावा कोई भी अन्य सामान परीक्षा केंद्र नहीं ले जाने दिया गया। परीक्षा के चलते परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगने से शहर भर के लोग फोन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फ्लाइंग टीम ने परीक्षा केंद्रों पर किया निरीक्षण
फ्लाइंग टीमों की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग के साथ कोरोना महामारी के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करवाई गई।
जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा में कुल 33 हजार 290 परीक्षार्थियों में से 16 हजार 466 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 16 हजार 824 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, करनाल के अलावा नीलोखेड़ी में चार परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं आयोजित हुई।
जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग टीमों की ओर से निरीक्षण कर सख्त चेकिंग की। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर नजदीक धारा 144 लगाई गई थी। -वीना हुड्डा,एडीसी, करनाल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ozuQ2u