Skip to main content

लाढ़ौत की 40 एकड़ पंचायती जमीन पर बनेगा नया जलघर

राजेश कौशल, लाढ़ौत गांव की 40 एकड़ पंचायती जमीन पर नया जलघर बनाया जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग इसकी डीपीआर तैयार करके 10 दिन में फाइल चंडीगढ़ मुख्यालय भेज देगा। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इसको मंजूरी मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

पिछले वर्ष रोहतक प्रवास के दौरान सीएम मनोहर लाल ने सोनीपत रोड स्थित प्रथम जलघर के निरीक्षण के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल की पहल पर आवश्यकता अनुसार नया जलघर बनाने का आदेश दिया था। इसके बाद लाढ़ौत गांव की पंचायत जमीन पर नया जलघर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

नए जलघर के निर्माण के लिए लाढ़ौत गांव की पंचायत ने एनओसी भी जारी कर दी है। इसके बाद पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन भानु प्रकाश शर्मा के निर्देशन में इस जलघर का डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लगभग 6 लाख की आबादी वाले रोहतक शहर के लिए आने वाले वर्षों में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

तीनों जलघरों का घटेगा अतिरिक्त लोड, टेल तक पहुंचेगा पानी

शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए 30 वर्ष पीने के पानी की जरूरत के हिसाब से नए जलघर का डिजाइन किया जा रहा है। अधिक क्षमता के यहां नहरी पानी स्टोरेज के तीन से चार टैंक बनाए जा सकते हैं। इस जलघर से पेयजल आपूर्ति शुरू होने के बाद शहर की आउटर कॉलोनियों के टेल एंड तक लो प्रेशर की समस्या खत्म होगी। वहां पर्याप्त जलापूर्ति हो पाएगी। साथ ही प्रथम जलघर, द्वितीय जलघर व बोहर नाका स्थित तीसरे जलघर पर सप्लाई का अतिरिक्त लोड कम कर दिया जाएगा।

नए जलघर से इन इलाकों में होगी पेयजलापूर्ति

नए जलघर से जलापूर्ति होने पर प्रमुख रूप से जींद रोड, हिसार रोड सहित शहर की आउटर कॉलोनियों को विशेष फायदा पहुंचेगा। अभी तक जेएलएन नहर के किनारे स्थित तीसरे जलघर के जरिए इन इलाकों को पेयजलापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा, द्वितीय जलघर व प्रथम जलघर का भी लोड कम करते हुए कई इलाकों को नए जलघर के वाटर सप्लाई शेड्यूल से जोड़ा जाएगा।

जलघर टैंक क्षमता लीटर में
प्रथम जलघर सोनीपत रोड 3 212984650
द्वितीय जलघर झज्जर रोड 3 362224450
तृतीय जलघर बोहर नाका 4 340653000

लाढ़ौत गांव की पंचायत ने अपनी 40 एकड़ जमीन देने पर सहमति दे दी है। पब्लिक हेल्थ विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है। एक महीने में फाइल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्तर से पास होने की उम्मीद है।
-मनमोहन गोयल, मेयर

डीपीआर तैयार कर अगले 10 दिन में रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भेज दी जाएगी। तीनों जलघरों का पीने के पानी की सप्लाई का लोड कम करके वाटर सप्लाई को और बेहतर किया जा सकेगा।
-भानुप्रकाश शर्मा, एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ विभाग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38tP488

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...