
सिवानी पुलिस थाना में एसपीओ के पद पर कार्यरत करीब 35 वर्षीय सुनील कुमार की बड़वा गांव के पास जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सुनील का शव बड़वा बाइपास पर सड़क किनारे मिला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी के बनने के बाद स्थानीय पुलिस थाना के थाना प्रभारी और डीएसपी खुद पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को खुदकुशी से जोड़कर देख रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
थाना प्रभारी रणवीर सिंह शेखावत ने बताया कि सुनील कुमार निवासी डाभी पिछले दो-तीन साल से सिवानी पुलिस थाना में बतौर एसपीओ के पद पर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि कल ड्यूटी करने के बाद घर के लिए निकला था कि वह गांव बड़वा बाइपास पर होटल के नजदीक अपने किसी जान पहचान वालों के रुक गया। वहां पर उसने खाना भी खाया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके बाद उसने वहां से निकलकर कोई जहरीला पदार्थ निगला है। जिसके बाद उसकी मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzfEiv