
कस्बे के अग्रसेन चौक पर सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली की बदहाली का दुकानदारों द्वारा किया गया विरोध असरदार साबित हुआ नगरपालिका ने इस पर सार्वजनिक शौचालयों की सुध ली है और खस्ताहाल हुए शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। निर्माण कार्य के अंतर्गत बस स्टैंड के पास दो टाॅयलेट महिलाओं के लिए, 2 टाॅयलेट पुरुषों के लिए व 3 यूरिनल बनाए जाएंगे।
गौरतलब है कि पूर्व पार्षद नरेश जांगड़ा की अगुवाई में बीते वर्ष के अंतिम सप्ताह में दुकानदारों व आम लोगों ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग को लेकर नगर के महाराजा अग्रसेन चौक पर प्रशासन व नगरपालिका के खिलाफ करीब 3 घंटे तक धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की थी। दुकानदारों का कहना था कि महाराजा अग्रसेन चौक से नए बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क पर नगरपालिका का सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है।
इस शौचालय की ओर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। वर्षों से इस शौचालय की सफाई नहीं हुई है। सफाई नहीं होने से शौचालय व इसके आसपास इतनी दुर्गंध फैल गई है कि यहां के दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठना व राहगीरों का यहां से निकलना दूभर हो गया है। इस धरने पर पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने पहुंचकर दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38l3MhN