बार एसो. के महासचिव पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में बोली- मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, गलतफहमी में केस कराया

एक दिन पहले जिला बार एसाेसिएशन के सचिव दीपक हुड्डा पर दर्ज हुए दुष्कर्म केस में नया मोड़ आया है। आरोप लगाने वाली महिला स्केटिंग कोच कोर्ट में अपने बयान से पलट गई। अपने बयान में कहा कि एडवोकेट दीपक हुड्डा पर उसने गलतफहमी में केस दर्ज करा दिया था। उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
कोर्ट में महिला स्केटिंग कोच के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए। यहां तक की कोर्ट में दिए अपने शपथ पत्र में महिला कोच ने कहा कि वो अपनी शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में कोई कार्रवाई नहीं चाहती। पुलिस बेशक इस एफआईआर को रद्द कर सकती है।
वहीं मामले में एडवोकेट दीपक हुड्डा का कहना है कि वो पहले ही अपनी सफाई दे चुके थे कि महिला के साथ उनका केवल बतौर क्लाइंट ही संपर्क था। उससे ज्यादा मेल जोल भी नहीं था।
हालांकि उन्होंने फीस के पैसे को लेकर थोड़े मनमुटाव होने के बारे में कहा। दरअसल शहर की ही एक कॉलोनी की रहने वाली युवती ने एडवोकेट दीपक हुड्डा पर उसे कोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में अपने बयान से पलट गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35lNvHw