
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में महिला सेल द्वारा डाइट फॉर ए हेल्दी लाइफ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. मंजूलता ने की। कार्यक्रम में फेमस डाइटिशियन डॉक्टर सुरेंद्र ने शिरकत की। वह पिछले 7 सालों से सिविल अस्पताल जींद में कार्यरत है और मेडिकल साइंस में उनको बहुत अनुभव है।
जिला अस्पताल के डाइटीशियन डॉ सुरेंद्र ने बताया कि देश में पोषक भोजन को लेकर लोग जागरुक नहीं हैं। इसके चलते खून की कमी जैसी बीमारियों से पीड़ित होते हैं। हाल यह है कि देश में 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है। इसका मुख्य कारण यह है कि वह अपनी प्रॉपर डाइट नहीं ले पाते। उनको अपनी रोज की दिनचर्या में बदलाव करने की आवश्यकता है और अपनी डाइट में आयरन और कैल्शियम की मात्रा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहिए।
कभी भी चाय को खाने के साथ नहीं लेना चाहिए, क्योंकि चाय में मौजूद कॉफी न हमारे आयरन और कैल्शियम को डाइजेस्ट होने से रोकता है और इससे प्रोटीन आयरन कैल्शियम जो हमारे खाने में विद्यमान होते है। वह हमारी बॉडी को भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाते। हमें अपना एचबी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। अपने एचबी का हर किसी लड़की को पता होना चाहिए। यदि हमारे एचबी में बढ़ोतरी नहीं होती तो हमें किसी डॉक्टर के पास जाकर बात करनी चाहिए, ताकि हमारी बॉडी में एचबी भरपूर मात्रा में हो जाए। इस मौके पर बबीता, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, ग्रीन कुमार, सुरक्षा और संजय कुमार मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNkLwi