कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत
शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है।
1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत
कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है।
यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा
इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यदि आगजनी की कोई घटना हो जाए तो दमकल की गाड़ी अंदर नहीं पहुंच पाएगी। मुख्य सड़क लगातार संकरी हो रही है। इमरजेंसी हालात में यहां यह चूक भारी पड़ सकती है।
प्रधान बोले-एक्सईएन से मिलेंगे समाधान के लिए
कच्चे क्वार्टर बाजार मार्केट के प्रधान राकेश चौपड़ा ने बताया कि अब वह इस समस्या को लेकर चुप नहीं बैठेंगे। इसके समाधान के लिए दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल एक्सईएन बिजली निगम से मिलेगा। यहां ऊपर से खुले गुजर रहे तारों को हटाकर केबल लगाने की मांग की जाएगी। यदि समाधान नहीं हुआ तो वह डीसी से मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aRDy8p