किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर गांव बिलावल, हड़ौदा, हड़ौदी से सब्जियों का भरा वाहन सीमा पर चल रहे किसानों के धरने में भागीदारी करने के लिए रवाना किया गया।
किसान नेता सतबीर सिंह की अध्यक्षता में सब्जियों से भरे वाहन को रवाना करते हुए जाट महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन कानूनों के विरोध में आज पूरा जनसैलाब सड़कों पर आ चुका है लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। इसीलिए अब सीमा पर आंदोलनरत किसानों की तन मन धन से मदद करना ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का पूरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूंजीपतियों के दबाव में कृषि क्षेत्र को कारपोरेट बनाने का जो निर्णय लिया है वह देश की कृषि व्यवस्था पर खरा नहीं उतर पा रहा है।
भारत का किसान जिस कृषि सिस्टम के सहारे आजीविका चलाने के अलावा अन्न देता है उसके लिए कृषि क्षेत्र में डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को ही लागू करना एकमात्र समाधान है। इस अवसर पर सतबीर, सत्यपाल फौजी, लीला, प्रदीप कुमार, प्रदीप, बल्लू आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nXJHDB