खरकड़ी के सात पंचों ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा किसानों का ऐलान: भाजपा-जजपा नेताओं का करेंगे बहिष्कार
किसान आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को चौथे दिन भी किसानों ने कितलाना टोल प्लाजा पर धरना दिया और सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा नेताओं के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि वह किसानों के हौंसले की परीक्षा न ले और अविलंब हठधर्मिता छोड़कर तीनों कृषि कानून रद्द कर एमएसपी की गारंटी दे।
इसके अलावा खरकड़ी के मिलवाना जोहड़ में चल रहे किसान समर्थन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन गांव खरकड़ी के 7 पंचों ने इस्तीफा देने की पेशकश की। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चौथे दिन भी कितलाना टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान 3 डिग्री तापमान में कड़ाके की सर्दी के अंदर दिल्ली के चारों तरफ किसान शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।
इन कानूनों से किसानों पर तो मार पड़ेगी ही मजदूर वर्ग भी अछूता नहीं रहेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली खत्म होना लाजमी है। धरने पर भाजपा व जजपा नेताओं के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसका धरने पर बैठे किसान, मजदूर व अन्य लोगों ने हाथ खड़े कर समर्थन किया।
धरना खाप फौगाट के सचिव सुरेश फौगाट, खाप 40 सांगवान के सचिव नरसिंह डीपीई, बलबीर बजाड़, किसान सभा के सज्जन कुमार सिंगला के संयुक्त संयोजन दिया जा रहा है। धरने को किसान सभा के मास्टर शेर सिंह, करतार ग्रेवाल, राजू मान, रणधीर घिकाड़ा, कमल प्रधान, सूबेदार सतबीर, सज्जन डांडमा, रिसाल कौर, संतोष देशवाल, सोमबीर बाढड़ा, सुखदेव, पूर्व सरपंच समुन्द्र सिंह, मास्टर राज सिंह, अमित अलखपुरा, छात्र नेता क्रांति, इंद्र राणा, कमल सिंह, कंवर सिंह जांगड़ा ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया।
ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जो काम किया वह हमेशा स्मरणीय रहेगा: महंत सदानंद
खरकड़ी में धरने की अध्यक्षता करते हुए बलराम स्वामी व कविता आर्य ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में ग्राम पंचायत खरकड़ी के सात सदस्यों ने इस्तीफा देने की पेशकश की है। इस्तीफा देने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों ने खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी के नाम सामूहिक इस्तीफा लिखकर धरना कमेटी को दिया है।
धरने में भाकियू नेता व महंत सदानंद सरस्वती ने बताया कि किसानों के पक्ष में ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जो काम किया है वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर बलराम स्वामी खरकड़ी, कविता आर्य, स्वामी सदानंद सरस्वती, एडवोकेट सुनील श्योराण, सुनील जांगड़ा, संदीप सांगवान, प्रदीप, रोहित, बबलू , कृष्ण श्योराण ,संदीप खरखड़ी, टालीराम, मुकेश, राजवीर, रमेश सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rC7paI