कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फैलने के बाद 9 दिसंबर काे ब्रिटेन से अम्बाला लौटा 34 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। गांव उगाला का यह युवक काफी लोगों के संपर्क में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग जहां अब इस युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार कर रहा है, वहीं युवक का स्वैब जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में भेजेगा। जिससे पता लगाया जा सके कि ब्रिटेन में मिली कोरोना के नए स्ट्रेन से तो संक्रमित नहीं है।
फिलहाल युवक को होम आइसोलेट किया हुआ है। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे। होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र राय के मुताबिक जिले में कुल एक्टिव 228 मरीजों में से 192 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 36 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं। कुल 81 लोग यूके से आए थे। इनमें से 14 अम्बाला से बाहर के थे।
अम्बाला से संबंधित 67 लोगों में से सिटी के 28, कैंट के 6, बराड़ा के 17, नारायणगढ़ व शहजादपुर के 4-4 व मुलाना से 1 व्यक्ति शामिल है। 8 दिसंबर तक आए 30 लोगों में से 15 लोगों के सैंपल लिए गए। 9 दिसंबर के बाद लौटे 37 लोगों में से 15 के सैंपल लिए गए हैं। अब तक 30 सैंपल में से एक संक्रमित मिला है। विभाग सोमवार तक शेष सभी लोगों का पता कर सैंपल कर लेगा। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें भी 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है।
कोरोना से सिटी के 80 वर्षीय बुजुर्ग की माैत
रविवार को सिटी सिविल अस्पताल की कोविड यूनिट में सिटी के रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिले में यह कोरोना से 144वीं व इस माह की 18वीं मौत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस मरीज को कोरोना के अलावा शुगर व हाइपरटेंशन की बीमारी थी। रविवार को कुल 36 संक्रमित मिले। इनमें 12 अम्बाला सिटी से, चौड़मस्तपुर सीएचसी के अंतर्गत 11, कैंट व शहजादपुर से 4-4, मुलाना व बराड़ा से 2-2 मरीज व नारायणगढ़ से एक मरीज मिला। जिले में कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा 11,427 हो गया है। 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब 228 एक्टिव मरीज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLpjlj