बादलवाही और 3.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने रविवार को मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ा दी। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, फिजा में ठिठुरन बढ़ती गई। एचएयू कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिसार में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा है जोकि सामान्य से माइनस एक डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा।
कहीं-कहीं पाला जमने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसम्बर से फिर उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से 31 दिसम्बर तक मौसम साफ व खुश्क रहेगा। ठंडी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट व कहीं-कहीं पाला जमने की संभावना है। अलसुबह व देर रात्रि के समय धुंध छाएगी।
एयर क्वालिटी वैरी पुअर, एक्यूआई 344
मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। ठंड, कोरोना और प्रदूषण इन तीनों से सुरक्षित रहेंगे। रविवार को भी प्रदूषण का स्तर नहीं सुधरा। एक्यूआई 344 दर्ज हुआ है। वैरी पुअर स्थिति के चलते प्रदूषण से बचाव जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdA4mn