कैनाल कॉलोनी में 36 वर्षीय विवाहिता ने पंखे पर रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना रविवार सुबह करीब छह बजे की है। थाना आर्यनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार कैनाल कॉलोनी निवासी हरिसिंह की बेटी 36 वर्षीय दीपा की शादी 15 साल पहले उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में हुई थी।
दीपा पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। एक दिन पहले ही दीपा को परिजन रोहतक लेकर आए थे। रविवार सुबह करीब छह बजे परिजनों की नींद खुली तो दीपा पंखे पर रस्सी से फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने के बाद थाना आर्यनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह बूरा और एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मलिक की टीम मौके पर पहुंची।
परिजन गए थे घर से बाहर, छात्र ने किया सुसाइड
सेक्टर-1 में पुराना हाउसिंग बोर्ड में रविवार दोपहर बाद 16 वर्षीय नमन ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में रखवा दिया। पुलिस अनुसार नमन 11वीं का छात्र था। नमन के पिता अमरजीत सिंह की मौत हो चुकी है। रविवार को नमन का बड़ा भाई और मां किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस आए तो नमन फंदे पर लटका हुआ मिला। नमन को गंभीर हालात में पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि छात्र के परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mTD6so