शहर की नई अनाज मंडी में दो आढ़तियों से पिस्तौल की नोक पर 13 हजार 100 रुपए लूटने वाले दोनों आरोपियों को सीआईए वन की टीम ने असंध सफीदों रोड से काबू कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। दोनों आरोपी गांव पाजूखुर्द जिला जींद के निवासी हैं। इससे पहले भी दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला सफीदों में दर्ज है। इसमें दोनों आरोपी जमानत पर बाहर थे।
गौर हो कि 23 दिसंबर की शाम को बाइक सवार 2 अज्ञात युवक अनाज मंडी असंध में एक दुकान में घुसे। दोनों ने मुंह ढके हुए थे। आरोपियों ने आढ़ती रामनिवास गोयल और पवन वासी दुकान नंबर 20 असंध के ऊपर पिस्तौल तान दी थी। गोली चलाने की धमकी देकर दोनों आरोपियों ने आढ़तियों से 13 हजार 100 रुपए की राशि लूट ली थी और बाइक पर सवार होकर दोनों फरार हो गए थे। बढ़ती लूट और चोरी की वारदातों को देखते हुए शहर के व्यापारियों ने जींद चौक पर जाम लगा दिया था।
इस पर एसपी गंगाराम पुनिया ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए तीनों केस सीआईए वन इंचार्ज दीपेंद्र सिंह को दे दिए थे। इंचार्ज ने सब इंस्पेक्टर जयपाल की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया। पुलिस कुलदीप और अमरजीत वासी गांव पाजूखुर्द थाना सफीदों जिला जींद को असंध-सफीदों रोड से गिरफ्तार कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ht6jcI