दिसंबर के जाते-जाते एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिनभर बादल छाए रहे। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। हालांकि इससे बने बादलों की वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। दाे दिनाें से दिन में धूप निकलने से ठंड कम महसूस की जा रही है। सुबह-शाम सर्द हवाओं व हल्की धुंध से आमजन प्रभावित हो रहे हैं।
रविवार को अधिकतम तापमान 19.9 और न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों ही तापमान में एक डिग्री की गिरावट बनी है। दिन में हवाओं की गति 6 किलोमीटर प्रतिघंटा व नमी की मात्रा 85 प्रतिशत रही।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। अब सोमवार तेज हवाएं चलने की संभावना बनी है।
अन्य जगह पर मौसम शुष्क बना रहेगा और हल्की बादलवाही के बाद शाम तक मौसम साफ हो जाएगा। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिन रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना को देखते हुए सब्जियों, छोटे फलदार पौधों व कम तापमान को असहनशीलता वाली फसलों विशेषकर सरसों की फसल में बचाव के लिए हल्की सिंचाई करें।
आगे क्या
सोमवार की दोपहर तक उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इससे सर्दी अपने पांव पसारेगी और सप्ताह की शुरूआत से ही कड़ाके की ठंड कोहरे के साथ अपना रंग दिखाएगी। अभी दो दिन से न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा रही है। वातावरण में बढ़ती नमी के कारण आने वाले दिनों में भी धुंध होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ps0wXB