पटना के सासाराम रेलवे ट्रैक पर मिले गया स्थित आर्मी की ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में तैनात कैप्टन जगतार सिंह का शव रविवार देर रात को अम्बाला लाया गया। जिसे फिलहाल मिलिट्री अस्पताल में रखा गया है। महेश नगर थाना पुलिस भी सुबह कैप्टन के घर पहुंची। सोमवार सुबह कैंट के रामबाग श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कैप्टन की मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।
बताते हैं कि कैप्टन जगतार अपनी ओटीए से 24 घंटों से लापता थे।
उन्हाेंने शुक्रवार को ओटीए से 7 किलाेमीटर दूर गया शहर के राज कॉलोनी नई गोदाम थाना काेतवाली के पास में अपनी कार पार्क की थी। कैप्टन का शव जिस सासाराम रेलवे ट्रैक से मिला है वहां से ओटीए 110 किलाेमीटर दूर है। जीआरपी ने पार्किंग से कैप्टन जगतार सिंह की कार बरामद कर ली है। पुलिस कैप्टन की हत्या की आशंका जता रही है, इसलिए पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद पुलिस तफ्तीश आगे बढ़ेगी। कैप्टन जगतार देहरादून में तैनात थे और ढाई माह पहले ही देहरादून से ओटीए में ट्रांसफर हुए थे। गया में कैप्टन पत्नी और सवा साल के 2 जुड़वा बच्चों के साथ रह रहे थे। करीब एक माह पहले कैप्टन जगतार छुट्टी लेकर अम्बाला आए थे और पत्नी व दोनों बच्चाें को कैंट के श्याम नगर में घर में छोड़कर चले गए थे। कैप्टन के भाई बलविंद्र राज गोरखपुर एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं और पिता हरिचंद सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हैं।
पटना से जहाज से चंडीगढ़ और फिर अम्बाला पहुंचा
हादसे की सूचना मिलने के बाद कैप्टन जगतार के पिता हरि चंद अम्बाला से पटना के गया में पहुंचे थे। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को जहाज के जरिए देर रात को चंडीगढ़ पहुंचा। चंडीगढ़ से एंबुलेंस में अम्बाला के आर्मी अस्पताल में लाया गया है। आर्मी अस्पताल से उनके शव को श्याम नगर में स्थित उनके घर पर ले जाया जाएगा। इसके बाद संस्कार किया जाएगा।
गया एसएसपी बोले- पुलिस को अभी शिकायत नहीं मिली
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि उनके लापता होने के संदर्भ में जानकारी मिली थी। विलंब से जानकारी के बाद तुरंत सिटी एसपी ओटीए ऑफिसर के संबंध में कार्रवाई में जुटे थे, कि इसी बीच रोहतास जिले के सासाराम में रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिलने की खबर आई। इस मामले को लेकर सासाराम जीआरपी aमें मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जगतार सिंह के परिजनों ने अभी किसी प्रकार की शिकायत गया पुलिस को नहीं दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38z8NlS