Skip to main content

परीक्षार्थियों की मदद करवाने में संलिप्त पाए जाने पर होगी स्कूल की मान्यता रद्द

दो व तीन जनवरी को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की मदद करने व लापरवाही बरतने वाले केंद्र संचालक या ड्यूटी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की संलिप्त पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा तथा स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी।

यह बात डीसी जगबीर सिंह आर्य सोमवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए।

निर्धारित समय के बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार से ड्यूटी देने वाले हर छोटे-छोटे बड़े कर्मचारी का पहचान पत्र जारी किया जाएगा, बिना पहचान पत्र किसी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जैमर, स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे और फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के भी पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले जाएं। पेपर का परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाई जाए। परीक्षा रूम में ऐसा कोई भी टीचर ड्यूटी न दे, जिसका ब्लड संबंधी या बहुत नजदीकी परीक्षा देता हो।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में संस्था का नियमित स्टाफ ही ड्यूटी पर नियुक्त होना चाहिए। डीसी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूल में फोटोस्टेट मशीन का रूम लॉक होना चाहिए। इसके अलावा धारा 144 लागू करने के आदेश किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय के दौरान यदि किसी रूम से परीक्षार्थी पेपर बाहर लेकर जाता है तो संबंधित ड्यूटी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार, सिटीएम मनोज कुमार दलाल व डीएसपी बीरेंद्र सिंह के अलावा सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

12 शिक्षण संस्थानों में बनाए हैं 22 सेंटर

जिला शिक्षा अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि जिला में पात्रता परीक्षा के लिए 12 शिक्षण संस्थानों में 22 सेंटर बनाए हैं। इसी प्रकार से 22 अधीक्षक और 12 और मुख्य अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी के बाएं हाथ का अंगूठा लगेगा और बाई आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी।

महिलाओं को सिर्फ सिंदूर, मंगलसूत्र और बिंदी लगाने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन परीक्षार्थी को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अनुमति से ही लिखने के लिए सहायक मिलेगा और उसके पास बोर्ड का अनुमति पत्र होगा।

कोरोना संक्रमित अलग बैठाए जाएंगे

डीसी आर्य ने बताया कि यदि कोई कोरोना संक्रमित परीक्षा देने आता है तो उसे बरामदे या खुले में अलग से बैठाया जाएगा, लेेकिन उसके पास कोरोना संक्रमित होने का स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होने की झूठी बात करेगा या फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक तौर पर भी अधिकारियों के उड़न दस्ते का गठन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भिवानी। डीआरडीए सभागार में अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी निर्देश देते डीसी जगबीर सिंह आर्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQeCOo

Popular posts from this blog

आपसी संबंधों में आई खटास मिटाने को श्रीमद्भगवद गीता के दिखाए मार्ग पर चलें

गीता जयंती मनाने का अर्थ है मानव को मानव बनाने का अभियान। सही मायनों में इसे तभी सार्थक माना जाएगा, जब आपसी प्रेम, सद्भावना और हर घर में खुशी होगी। ये उद्गार प. रामचंद्र पाण्डेय ने व्यक्त किए। वह आध्यात्मिक गीता-ज्ञान प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में रामपुरा माेहल्ला स्थित श्रीगीता भवन में श्रद्धालुओं काे संबाेधित कर रहे थे। रामचंद्र ने कहा कि मानव के हाथों से बनाई गई मूर्ति की हम पूजा करते हैं और भगवान के हाथों से बनाए गए जीव आपस में लड़ते हैं। आपसी सम्बंधों में आई खटास को मिटाने के लिए गीता द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें। हर समस्या का समाधान स्वयं हो जाएगा। भगवान के चरणों में शरणागति का उपदेश गीता है। पं. पतंजलि पांडेय ने भी गीता पर चर्चा करते हुए अनेक प्रसंग सुनाए। इससे पूर्व त्रिभुवन बक्शी, प्रेमलता, सुमित मित्तल, जितेश राखा ने भजनों की वर्षा की। प्रधान ऊषा बख्शी ने कहा कि गीता महाेत्सव पूरे साेशल डिस्टेसिंग के तहत मनाया गया। इस अवसर पर दयानंद बंसल, विनोद गोयल, गुलशन महाजन, कुलदीप चोपड़ा, कृष्णलाल मेहता, अत्तर चंद भुटानी, साहिल राजपाल, शांतिस्वरुप तनेजा, हरिप्रकाश सिंगल, यशपाल मुंडेजा

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

बच्चे पैंगोंग झील के पास बेखौफ घूम रहे, पर्यटकों के लिए भी खुल गया फिंगर-4 के नजदीक का यह गांव, लोग बोले- अब सब नॉर्मल

(मोरुप स्टैनजिन) चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख के आखिरी रहवासी गांव मान-मेराक में अब जिंदगी पहले जैसी हो गई है। सभी प्रकार की पाबंदियां हटा ली गई हैं। संचार व्यवस्था बहाल हो गई है और पर्यटकों के लिए भी अब कोई रोक-टोक नहीं है। 2 महीने पहले यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। तनाव के गवाह रहे फिंगर-4 इलाके के पास स्थित पैंगोंग झील अब फिर से बच्चों और स्थानीय लोगों से गुलजार है। यहां आसपास के लोगों से बात करो तो कहते हैं- इंडियन आर्मी ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया है। अब डरने जैसी कोई बात नहीं है। 'सर्दियों में लोग पहले की तरह अपने मवेशी फिंगर फोर तक ले जा सकेंगे' एरिया काउंसलर (स्थानीय जनप्रतिनिधि) स्टैनजिन कॉनचॉक के मुताबिक, 15-16 जून गलवान घाटी की घटना के 2 महीने बाद तक यहां के लोगों ने सेना की सख्त पहरेदारी में जिंदगी गुजारी है। लेकिन, अब जीवन सामान्य हो रहा है। सेना और स्थानीय लोग मिलकर सड़क और भवनों के निर्माण में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही काम करने में दिक्कत आएगी। स्टैनजिन ने बताया, हमने नोटिस किया है कि चीनी पीछे हट रहे हैं। इं