Skip to main content

1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलाइन बंद, दो गुना वसूला जाएगा टोल टैक्स, 30 फीसदी वाहन अभी भी देते कैश

सडक़ परिवहन एवं मंत्रालय से सरकुलर जारी किया जा चुका है। कल यानि 1 जनवरी 2021 से टोल प्लाजा पर कैशलाइन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इस नई व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल खेतीबाड़ी कानूनों के विरोध के चलते टोल प्लाजा को फ्री किया गया हैं। टोल चालू होने के साथ ही कैशलाइन बंद होगी। ऐसे में सबसे ज्यादा उन वाहनों चालकों को परेशानी आएगी, जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है। टोल पर कैशलाइन न होने पर उनके लिए अपने वाहन पर फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा अन्यथा उनके दोगुना टोल वसूला जाएगा।

भिगान टोल प्लाजा के पीआरओ कपिल ने बताया कि एक जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलाइन खत्म हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल बूथों पर लंबी लगने वाली लाइनों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए दिसंबर 2019 से फास्टैग की व्यवस्था की गई हैं। इसके तहत टोल बूथ से गुजरने वाले वालों को टोल पर लंबी लाइनों में नहीं फंसना पड़ेगा। वाहन के विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक करके तय शुल्क खाते से कट जाएगा। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर अभी तक एक-एक कैशलाइन चल रह थी। उन्हें बंद करने पर वाहनों चालकों को फास्टैग जरूरी हो जाएगा। टोल प्लाजा से हाल में करीब 70-75 फीसदी वाहन फास्टैग लगे गुजर रहे हैं।

पीआरओ कपिल ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर कुंडली बॉर्डर पर ठहरे हैं। किसानों को आंदोलन को माह भर से अधिक समय हो गया हैं। दिसंबर में किसानों ने पहले बीते 12 दिसंबर को। इसके बाद 25 से 27 दिसंबर तक टोल फ्री कराया था, लेकिन उसके बाद से टोल फ्री है, अब दोबारा टोल कब से चालू होगा ये निश्चित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर 1 जनवरी से कैशलाइन बंद करने का सरकुलर आया हुआ हैं। वाहनों पर फास्टैग लगवाने को लेकर गुरुवार को टोल पर सूचना पट लगवाया जाएगा।

फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि पर उपलब्ध है। इसके अलावा बैंकों, पेट्रोल पंप और सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग मिल जाएगा। इसे खरीदने के लिए दो सौ रुपए खर्च करने होंगे। जिसमें आपको कम से कम सौ रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसे अपने बैंक खाते से इसे अटैच कर बिना किसी झंझट टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cashline closed on toll plaza from January 1, toll tax will be charged twice, 30 percent vehicles still pay cash


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4hB9P

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...