हाथीखाना मंदिर चौक पर खोदे गए गड्ढे को सीवरेज डालने वाली एजेंसी ने भर ताे दिया है, लेकिन रविवार काे एक ट्राॅली उसमें धंस गई। इसलिए मंदिर और 12 क्रॉस की तरफ जाने-आने वाले लोगों के लिए रास्ता बंद रहा और काफी परेशानी झेलनी पड़ी। श्रद्धालुओं का कहना हे कि ठेकेदार ने रास्ता बनाने में खानापूर्ति की है। इसलिए रास्ता बनने के साथ ही वह धंसने लगा है।
सीनियर सिटीजन और कैंट हाउसिंग बोर्ड निवासी बृज गोयल, मुकेश, आशीष और अमर ने बताया कि 12 क्रॉस रोड 3 साल से बंद हैं जिसका एक हिस्सा तो आज तक नहीं बन पाया है। अब यहां सीवरेज के लिए खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस रोड से नन्हेड़ा, रंगिया मंडी, नई आबादी, घसीटपुर, हुडा सेक्टर के लिए आते-जाते हैं। इसलिए नप प्रशासन लोगों की समस्या को देखते हुए इसे जल्द दुरुस्त कराए।
रामगढ़ से सरकंडे की फसल चाेरी के मामले में 3 आराेपी गिरफ्तार
रामगढ़ में पंचायती जमीन से सरकंडे की फसल चोरी के मामले में पुलिस ने रामगढ़ निवासी सुरेश पाल व गगनहेड़ी के रोहित कुमार व राजिंद्र कुमार को सरकंडे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि, आरोपियों को जमानत दे दी गई। सरपंच के ससुर सतीश कुमार की शिकायत पर शनिवार को कलालटी पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया था। सतीश कुमार ने शिकायत दी थी कि रामगढ़ पंचायत की करीब 4 एकड़ जमीन में हर साल सरकंडे की फसल होती है, जिसको पंचायत की ओर से बोली लगाकर बेचा जाता है। इस बोली से प्राप्त हुआ पैसा पंचायत के खाते में जमा करवाया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GT5oD