शहर का मुख्य कच्चे क्वार्टर बाजार अब सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा। अभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पर तो लगा रखें हैं, लेकिन पूरे क्षेत्र के लिहाज से सुरक्षा के मद्देनजर कोई इंतजाम नहीं है। मंगलवार से यहां सीसीटीवी लगाने को लेकर कार्यवाही शुरू हो गई। जिसके तहत यहां लाइन बिछाई जा रही है। संभावना है कि एक पखवाड़े में लाइन बिछाने से लेकर कैमरे इंस्टाल को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह थी समस्या
सुरक्षा के लिहाज से कच्चे क्वार्टर काफी संवेदनशील है, अक्सर दुकान से तथा राह चलते-चलते झपटमारी की विभिन्न वारदात यहां हो चुकी है। जिसके मद्देनजर यहां के दुकानदारों ने सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को यहां सीसीटीवी लगाने का ज्ञापन सौंपा था, जिस प्रस्ताव मंजूर किया गया। जिस पर कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए मंत्री कोटे से दो लाख रुपए की ग्रांट प्रदान की गई थी जिसकी राशि हाल ही में मिलने के बाद काम शुरू किया है। पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि योजना कामयाब तभी रहेगी जब इसका संचालन के प्रति निरंतर गंभीरता रखी जाएगी।
ऐसे लगाए जाएंगे कैमरे
कच्चे क्वार्टर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश चोपड़ा ने बताया कि मार्केट के चारो ओर से बाजार को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। जिसमें बटन फैक्ट्री रोड, अमृतसरी मोड, सब्जी मंडी रोड, झंडी रोड मुख्य मार्ग से होते हुए कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। जहां से मार्ग की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o36lun