दिल्ली बार्डर सहित देश भर में तीन कृषि कानूनों को वापस करवाने की मांग कर रहे किसानों को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन ईकाई द्वारा कोर्ट काम्पलेक्स परिसर में किसान समर्थन को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान अजीत सिंह सांगवान तथा महिला जिला प्रधान संतरा देवी डबास द्वारा की गई। मंच संचालन मास्टर ओमप्रकाश ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी से कांता देवी व शंकुतला श्योराण तथा जिला संयोजक रामकुमार सोलंकी व मास्टर हरज्ञान सिंह ने विचार रखे। प्रेस प्रवक्ता छत्तर सिंह व विजय अहलावत ने बताया कि धरने के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ अपने रोष का इजहार किया।
इस दौरान केन्द्र सरकार के समक्ष तुरंत प्रभाव से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया। उन्होंने बताया कि बौंद ब्लाॅक के साथी 29 दिसंबर को मास्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में टीकरी बार्डर पहुंच कर किसानों को पूर्ण समर्थन देंगे। इस दौरान जिला उपप्रधान प्रेमलता, शीला देवी, रविन्द्र देवी, रामेश्वर मोरवाला, एसकेएस पूर्व जिला प्रधान राजपाल, रामकुमार कलकल मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QNlYF