Skip to main content

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना को मिला 4 लाख 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी

चौधरी रणबीर सिंह विशवविद्यालय द्वारा सत्र 2018-19 व 2019-20 का वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। प्राचार्य डॉ. पूनम शर्मा व खेलकूद विभाग की प्रोफेसर डॉ. अंजना लोहान ने बताया कि सनातन धर्म महिला महाविद्यालय द्वारा गत दोनों वर्षों में विश्वविद्यालय में ओवर ऑल ट्रॉफी जीतने के परिणामस्वरूप जींद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को एक लाख दो हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त साउथ एशियन गेम्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी साक्षी व सोनिका को 30-30 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्कल कब्बडी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में कर्मी, बतेरी, प्रियंका, मीनू, मीना और मोनिका को 30-30 हजार रुपए देकर प्रत्येक छात्रा को सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया बॉक्सिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा संजू को 30 हजार, नाॅर्थ जोन हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी खिलाड़ी छात्राओं की टीम में काजल, मोनिका, मंजू , पिंकी, सोनिया, दर्शन प्रत्येक छात्रा को 5500 रुपए देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय व खिलाड़ी छात्राओं को कुल मिलाकर चार लाख पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। नकद पुरस्कार व ट्राॅफी मिलने की खुशी में महाविद्यालय में समारोह रखा गया। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल ने महाविद्यालय प्राचार्य, स्पोर्ट्स विभाग के प्रोफेसर डॅ. अंजना लोहान व मनीषा नैन तथा सभी खिलाड़ी छात्राओं को शाबासी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanwana Dharma Women's College Narwana received cash prize and trophy of Rs 4 lakh 5 thousand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38K3bFl

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...