चौधरी रणबीर सिंह विशवविद्यालय द्वारा सत्र 2018-19 व 2019-20 का वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। प्राचार्य डॉ. पूनम शर्मा व खेलकूद विभाग की प्रोफेसर डॉ. अंजना लोहान ने बताया कि सनातन धर्म महिला महाविद्यालय द्वारा गत दोनों वर्षों में विश्वविद्यालय में ओवर ऑल ट्रॉफी जीतने के परिणामस्वरूप जींद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को एक लाख दो हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त साउथ एशियन गेम्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी साक्षी व सोनिका को 30-30 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्कल कब्बडी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में कर्मी, बतेरी, प्रियंका, मीनू, मीना और मोनिका को 30-30 हजार रुपए देकर प्रत्येक छात्रा को सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया बॉक्सिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा संजू को 30 हजार, नाॅर्थ जोन हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी खिलाड़ी छात्राओं की टीम में काजल, मोनिका, मंजू , पिंकी, सोनिया, दर्शन प्रत्येक छात्रा को 5500 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय व खिलाड़ी छात्राओं को कुल मिलाकर चार लाख पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। नकद पुरस्कार व ट्राॅफी मिलने की खुशी में महाविद्यालय में समारोह रखा गया। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल ने महाविद्यालय प्राचार्य, स्पोर्ट्स विभाग के प्रोफेसर डॅ. अंजना लोहान व मनीषा नैन तथा सभी खिलाड़ी छात्राओं को शाबासी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38K3bFl