प्रेम नगर, बस्सी अकबरपुर, मलिकपुर गादीयान, ताहरपुर व भरतपुर गांव को अलग पंचायत का दर्जा देने की मांग
पंचायत चुनाव से पहले घरौंडा खंड में ग्राम पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। सदरपुर व गढ़ी खजूर ग्राम पंचायत से जुड़े पांच गांवों के ग्रामीण अलग ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं। नई पंचायतों के गठन के लिए ग्राम पंचायतों ने प्रदेश सरकार को प्रेम नगर, बस्सी अकबरपुर, मलिकपुर गादीयान, ताहरपुर व भरतपुर गांव को अलग पंचायत का दर्जा देने के लिए रेज्युलेशन भेज रखे हैं। मंत्रिमंडल की तरफ से जल्द ही इस बारे में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।
घरौंडा ब्लाॅक की सदरपुर ग्राम पंचायत में ताहरपुर, भरतपुर व सदरपुर तीन गांव शामिल है। गांव सदरपुर से भरतपुर की दूरी करीब दो किलोमीटर है, जबकि ताहरपुर तीन किलोमीटर पड़ता है। इसी तरह गढ़ीखजूर ग्राम पंचायत में बस्सी अकबरपुर, प्रेम नगर और मलिकपुर गादीयान गांव जुड़े हुए हैं। गढ़ी खजूर से प्रेम नगर की दूरी दो किलोमीटर है और मलिकपुर करीब एक किलोमीटर है, जबकि बस्सी अकबरपुर दो किलोमीटर की दूरी पर है। ग्राम पंचायत में शामिल गांवों के बीच लंबी दूरी होने के का सीधा असर ग्राम पंचायत के कार्यों पर पड़ता है।
अपने कार्यों के लिए ग्रामीणों को सरपंच से मिलने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। पंचायत से जुड़े कार्यों को करवाने में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मौजूदा सरपंचों ने पंचायतों के अलग करने की तैयारी कर ली है। सदरपुर व गढ़ीखजूर ग्राम पंचायतों की तरफ से प्रदेश सरकार को सभी पांच गांवों के लिए अलग से पंचायत का गठन किए जाने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है।
दो पंचायतों से बंटकर पांच नई पंचायतों को बनाने के रास्ते में पंचायती भूमि का पेंच आड़े आ सकता है। अलग होने की चाह रखने वाले गांवों में पास पंचायती भूमि का अभाव है। ग्राम पंचायत गढ़ीखजूर के पास कुल 18 एकड़ पंचायती भूमि है जिसमें से 12 एकड़ भूमि पर ग्रामीणों के अवैध कब्जे हैं। पंचायत में शामिल मलिकपुर गांव के रकबे में सवा एकड़ और बस्सी अकबरपुर हदबस्त (रकबा) में एक एकड़ भूमि है। गढ़ीखजूर व प्रेम नगर के सांझे हदबस्त में कुल चार एकड़ भूमि बची है जिसमे से दो एकड़ में व्यायामशाला बनाई जानी है। इसी तरह से ग्राम पंचायत सदरपुर के पास 12 एकड़ जमीन है जबकि पंचायत से जुड़े गांव भरतपुर व ताहरपुर में पंचायती भूमि नहीं है।
दो ग्राम पंचायतों में करीब साढ़े सात हजार वोटर
अलग पंचायतों के गठन के लिए सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में गांवों की जनसंख्या व गांवों के बीच की दूरी का हवाला दिया गया है। ग्राम पंचायत गढ़ीखजूर में कुल 4700 वोट हैं जिनमें प्रेम नगर करीब 1800, बस्सी अकबरपुर में 900, मलिकपुर 600 और गढ़ी खजूर में लगभग 1200 वोटर हैं। ग्राम पंचायत सदरपुर में कुल 2720 मतदाता है जिनमें भरतपुर के वोटरों की संख्या करीब 450 व ताहरपुर गांव के मतदाताओं की संख्या लगभग 350 हैं।
अलग पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है
^ग्रामीणों की डिमांड पर अलग पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है लेकिन 12 एकड़ पंचायती भूमि सदरपुर हदबस्त में है इसलिए अलग होने के बाद भरतपुर व ताहरपुर को पंचायती भूमि से हिस्सा नहीं मिलेगा।
दीवानचंद, सरपंच सदरपुर
^पंचायत में चार गांव शामिल हैं गांवों के बीच दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। बस्सी, प्रेम नगर व मलिकपुर के लिए अलग पंचायत बनाने के लिए रेज्युलेशन भेजा गया है।
कमला देवी, सरपंच गढ़ीखजूर
^सदरपुर व गढीखजूर ग्राम पंचायतों में शामिल पांच गांवों के लिए अलग से पंचायत बनाने की डिमांड सरकार के पास आई है। मंत्री समूह के पास यह डिमांड विचाराधीन हैं, इस मामले में जल्द ही सरकार की तरफ से निर्णय आ सकता है। पंचायतों का गठन व पंचायती भूमि पर फैसला गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।
हरविंद्र कल्याण, विधायक घरौंडा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aTTvuW