भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा से प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी ने रविवार को टिटौली स्थित स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ जाकर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश से मुलाकात की। इस मौके पर आर्य समाज व कुंडू खाप की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन किया। सहयोग का आश्वासन भी दिया। गुरनाम सिंह चढूनी व कमांडो रामेश्वर श्योराण व उनके साथियों का स्वामी आर्यवेश व कुंडू खाप के प्रधान इंद्रजीत कुंडू ने पगड़ी व शाल देकर सम्मान किया।
टिटौली गांव की ओर से 20 दिनों से लंगर के लिए दूध, लस्सी, चावल, आटा व सब्जी भेजी जा रही है। किसान नेता चढूनी ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते तक तब आंदोलन जारी रहेगा। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि महर्षि दयानंद ने सत्यार्थ प्रकाश में किसान को राजाओं का राजा कहा है। आर्य समाज के नेताओं ने हमेशा से किसानों के हकों की वकालत की है।
लाला लाजपत राय, सरदार अजीत सिंह, सरदार भगत सिंह, चौधरी छोटूराम, चौधरी चरण सिंह आदि बड़े नेताओं ने किसानों की लड़ाई लड़ी। 1973 में दिल्ली के वोट क्लब पर स्वामी इंद्रवेश ने 21 दिन की भूख हड़ताल की व गेहूं भाव 76 रुपए से 105 करवाने का काम किया था। कमांडो रामेश्वर श्योराण ने कहा कि आज देश के जवान भी किसान के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम का संचालन दीक्षेंद्र आर्य ने किया। इस अवसर पर कुंडू खाप के प्रतिनिधि, किसान व आर्य समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Tv1zT