दो युवकों के बीच मामूली वाद विवाद के कारण गांव बलियाली में दो गुट आपस मे भिड़ गए। रविवार रात जहां बलियाली के मेन बाजार में पत्थर बाजी हुई, तो वही सोमवार को दाखिल होने जा रहे घायलों की गाड़ी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया।
इसको लेकर सोमवार दिन भर गांव बलियाली में तनाव की स्थिति बनी रही। घटना रविवार रात गांव बलियाली के मेन बाजार की है। जहां गांव के दो युवकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। गाड़ी में आए कुछ युवक को देख ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया। इस पर गांव के मेन बाजार में पथराव हुआ, यह घटना मेन बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जहां गाड़ी सहित एक पक्ष से सोमबीर, मग्गु उर्फ अशोक, महेन्द्र चौहान सहित तीन युवक घायल हो गए तो वही दूसरे पक्ष से भी संजय, विक्रम, भोलू सहित तीन युवक घायल हो गए।
सूचना पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। सोमवार को भी मामला एक बार फिर उस समय तूल पकड़ गया जब सुई पीएचसी में दाखिल होने जा रहे संजय, विक्रम, भोलू की गाड़ी पर हमला हो गया। कुछ युवक ने गाड़ी के शीशे तोड़ गए। गाडी में मौजूद चालक अनिल कुमार ने बताया उसने गाड़ी को सुई, बापोड़ा के रास्ते तोशाम वाल्मीकि बस्ती में घुस कर अपनी तथा घायलों की जान बचाई। उसके बाद गांव के मेन बाजार में 200 से अधिक ग्रामीण एकजुट नजर आए।
सूचना पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सहित पुलिस की टीम ने मामला को शांत करवाने की पूरी कोशिश की। इस संबंध में बवानी खेड़ा के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि हम हर एंगल से जांच का काम कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। गांव में शांति बनाए जाने के लिए हमारी टीम काम रही है, जो भी बयान दिए जाएंगे उस मुताबिक कानूनी कार्य किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mUV1iF