
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 2 और 3 जनवरी को एचटेट लेवल एक से तीन तक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को लघुसचिवालय स्थित जिला सभागार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने समीक्षा।
उपायुक्त ने एचटेट को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव को ओवरऑल इंचार्ज तथा एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
डीसी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ देख लिया जाए कि कैमरे सुचारु हैं कि नहीं। हर कैमरा चालू हालत में होना चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिले में बनाए 28 परीक्षा केंद्रों पर होगी।
एग्जा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अतिरिक्त पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, उनके पहचान-पत्र जारी किए जाएं।
जानिए... किस लेवल में कितने परीक्षार्थी
28 परीक्षा केद्र, 22349 परीक्षार्थी
लेवल 1 में 6544 परीक्षार्थी
लेवल 2 में 8510 परीक्षार्थी
लेवल तीन में 7295 परीक्षार्थी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RCb7M