शहर की सुरक्षा में लगेंगे 18 नाके, पीसीआर पर जवानों की संख्या बढ़ाएगी पुलिस, लाइन में अलर्ट मोड पर रहेगी रिजर्व फोर्स
नववर्ष के जश्न की खुशियों में कोई खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर में करीब 15 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। दुष्चरित्र, असामाजिक तत्वों तथा शहर के होटल व रेस्टोरेंटों पर रात के समय भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पुलिस ने शहर में 18 जगह नाके लगाए जाएंगे। पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों नया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, पार्कों, धर्मशालाओं, और शहर स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्सों भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर गश्त चेकिंग शुरू कर दी है।
सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रभावी गश्त करेंगे। नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिले की सभी राइडर पीसीआर गश्त में रहेंगी। सीआईए की दो टीमों शरारती तत्वों पर नजर रखेगी। इसके अलावा पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है।
हर थाने में तैनात पीसीआर पर अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए है। पीसीआर पर तैनात जवानों को अपने एरिया में निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में वाहन चालकों को निरंतर वाहनों की जांच करनी होगी। संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर पुलिस कंट्रोल रूम और संबंधित अधिकारियों को सूचित करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MfPOp7