जिला खेल और युवा कार्यक्रम विभाग का हर साल बाल भवन में आयोजित किया जाने वाला यूथ महोत्सव इस बार ऑनलाइन होगा। प्रतिभागियों को https://ift.tt/38zKIvc वेबसाइट पर वीडियो अपलोड करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर है। युवा सांस्कृतिक संयोजक रेखा ऊबा ने बताया कि इस बार फेस्टिवल थीम उत्साह नए भारत का की तरह ही प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पोर्टल पर एंट्रीज शुरू हो गई है।
प्रतिभागियों की सुविधा को देखते हुए शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब सोलो और ग्रुप म्यूजिक परफॉर्मेंस दोनों ही 5 मिनट की होंगी। सोलो डांस परफॉर्मेंस 5 मिनट के हो सकते हैं। ग्रुप डांस के लिए 10 मिनट का वीडियो मान्य होगा। थिएटर परफॉर्मेंस की टाइम लिमिट 4 मिनट से बढ़ाकर 15 मिनट कर दी है। विजुअल आर्ट वाले प्रतिभागी 20 मिनट का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। एक्सप्रेशन आर्ट की अवधि 15 मिनट रखी है। सभी ग्रुप परफॉर्मेंस में अब 6 की बजाय 4 से 8 प्रतिभागी की अनुमति है।
6 कैटेगरी में प्रतियोगिता, म्यूजिक, डांस, थिएटर से जमेगा रंग
युवा सांस्कृतिक अधिकारी रेखा ने बताया कि इस बार यूथ फेस्टिवल में मुख्य रूप से 6 कैटेगरी शामिल की है। इसमें म्यूजिक, डांस, थिएटर, पोशाक शो, विजुअल आर्ट एक्सप्रेशन आर्ट शामिल है। संगीत में क्लासिकल म्यूजिक में इंस्ट्रुमेंटल सोलो, क्लासिकल म्यूजिक वोकल सोलो, फॉक सॉन्ग ग्रुप परफॉर्मेंस और इंडियन म्यूजिक बैंड शामिल है। डांस में क्लासिकल डांस सोलो, भरतनाट्यम, कथकली, कथक, फोक डांस ग्रुप, फिल्मी कंटेंपरेरी सोलो और ग्रुप है। रीजनल पोशाक शो में ट्रेडिशनल बेस डिजाइन और मॉडर्न बेस डिजाइन रहेंगे। थिएटर में हिंदी या इंग्लिश में ग्रुप प्ले और सामाजिक संदेश देते नुक्कड़ नाटक शामिल होंगे तो विजुअल आर्ट्स में वाटर कलर पेंटिंग, पेंसिल स्केच, मूर्तिकला और एनवायरमेंटल फोटोग्राफी है। एक्सप्रेशन आर्ट में उत्साह नए भारत का टॉपिक पर हिंदी और इंग्लिश में क्रिएटिव राइटिंग के साथ पोएट्री लेखन, नरेशन और स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट होंगे।
डिस्ट्रिक्ट लेवल कम्पीटिशन 27 से 29 तक चलेगा
जिलास्तर पर प्रतिभागी 29 दिसंबर तक पोर्टल पर परफॉर्मेंस का रिकॉर्डिड वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए 18 जज 30 दिसंबर को जजमेंट देंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण ढांडा ने बताया कि जिलास्तर कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों राज्य युवा महोत्सव के लिए अपलोड किया जाएगा जो 2 और 3 जनवरी को होगा। नेशनल लेवल की प्रतियोगिता 12 से 18 जनवरी तक चलेगी। जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hnkgJp