विश्व में आई कोरोना महामारी के कारण सरकार के अलावा आमजन भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक ही मंत्री के विभाग का टोटा दूर करने कभी जमीन की खरीद फरोख्त तो कभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर अनाप शनाप करो का बोझ लादा जा रहा है। इनेलो ने जल्द ही अपने निर्णय को वापस नहीं लिया तो इनेलो राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह के दिशानिर्देश पर जनआंदोलन की शुरुआत करेगी।
यह बात जिला अध्यक्ष विजय ने कस्बे के इनेलो पार्टी कार्यालय में इनेलो हलकाअध्यक्ष व एचपीएससी के पूर्व सदस्य महेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में हलका स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में तीन कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का सहयोग करने, बिजली बिलों में वृद्धि पर सरकार को घेरकर वापस लेने के लिए मजबूर करने, पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, गांव गांव सदस्यता अभियान चलाने व पार्टी से लंबे समय से जुड़ाव रखने वाले संघर्षशील कार्यकर्ताओं को संगठन में प्राथमिकता देने पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष विजय ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को चौधरी ओमप्रकाश समझकर कार्य करना होगा। आने वाले समय में इनेलो पार्टी अपने संगठन में फेरबदल करने जा रही है जो कार्यकर्ता ईमानदारी से धरातल पर कार्य कर रहे हैं उनको पार्टी हाईकमान उच्च पदों पर स्थान देकर सम्मानित करने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया आने वाला समय इनेलो का होगा और चौधरी अभय सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी रामौतार, जिला प्रवक्ता सन्त, पूर्व चेयरमैन सुरेश, दलबीर सरपंच, नरेश देवी, पवन राणा, बज्जे भक्त, अनिल, रणवीर, जितेंद्र, बंसी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38xeX60