आढतियों ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम शंभु राठी से मुलाकात की तथा उनको वंचित बाजरा उत्पादक पंजीकृत किसानों का अनाज खरीद करवाने की मांग की। एसडीएम ने आढ़ती एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर वह उपायुक्त व खरीद एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर से संवाद कर समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा की अध्यक्षता में आढ़तियों व किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीएम शंभु राठी को बताया कि प्रदेश सरकार ने पहले तो जिले भर के किसानों का मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज करवाया और उसके बाद आधी खरीद के बाद बाजरा खरीद बंद कर दिया। किसानों व आढ़तियों ने एतराज जताया तो सरकार ने 22 दिसंबर को दोबारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खरीद करवाने का आदेश जारी किया लेकिन आदेश जारी करने के बावजूद अभी तक खरीद कार्य शुरु नहीं हो पाया है।
इससे जिले भर के हजारों किसानों को अपना बाजरा बेचने में अनेक मुश्किलें आ रही हैं। कल तक दो हजार के भाव में बाजरा बेचने वाले किसानों को आज मजबूरन मात्र एक हजार में बिक्री करना मजबूरी बन गया है।
एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही थी जब की दूसरी तरफ राज्य मुख्यालय से बाजरा खरीद होने के आदेश जारी होने के बावजूद जिला प्रशासन व खरीद एजेंसियां खरीद करने में कोई रुचि नहीं ले रही है। प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी, पूर्व सरपंच विजय मोटू, पूर्व सरपंच बिजेन्द्र, आढ़ती मंजीत, नवीन, विकास, अशोक, सतीश, जयभगवान आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MflBX7