भालौठ में पैसों के विवाद में रिटायर्ड ड्राइवर के पेट में मारी कांच की बाेतल, पंचायत ने राजीनामा कराने को मांगा समय
गांव भालौठ में शनिवार रात को पैसाें के लेन-देन काे लेकर दो पक्षों में झगड़ा हाे गया। झगड़े में रोडवेज से रिटायर्ड ड्राइवर राजेंद्र सिंह घायल हो गए। आईएमटी थाना पुलिस ने घायल के बयान पर गांव के ही दो सगे भाई राजे व दिलबाग के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इसी मामले में रविवार को भालौठ गांव में जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ की अध्यक्षता में पंचायत हुई।
पंचायत में निर्णय लिया कि ग्रामीण इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। भालौठ गांव के राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा रोडवेज से चालक के पद से रिटायर्ड है। गांव के अड्डे पर उनका मकान है। 25 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मेरा बेटा शिवकुमार उर्फ सोनू और गांव के ही राजे मेरे पास आए।
मैने राजे से उधार दिए पैसे मांगे। राजे ने एक दो दिन में पैसे देने की बात कही। राजेंद्र का आरोप है कि कुछ समय बाद राजे अपने भाई दलबीर के साथ आया। राजे ने हाथ में ली हुई बोतल को तोड़कर उसके पेट में वार कर दिया। शोर मचाने पर मेरा बेटा सोनू मौके पर पहुंचा तो दोनों वहां से फरार हो गए।
पुलिस पर जड़ा आराेप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को सूचित किया था कि दोनों पक्षों में पंचायत में बातचीत चल रही है। कार्रवाई न करे। इसके बावजूद घर में घुस छापेमारी की व महिलाओं के साथ बदतमीजी की।
एमएलआर में जो चोटें आई है। इन्हीं के आधार पर हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब पंचायत ने मामले को लेकर कुछ दिन समय मांगा है। -अमित यशवर्धन, प्रशिक्षु आईपीएस, प्रभारी थाना आईएमटी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38DrOnl