खेल विभाग ने अब सरकारी कोच पर नजर रखने का इंतजाम कर लिया। विभाग ने नजर नाम का एप लॉन्च किया है जिसके जरिए हेड ऑफिस में मौजूद डायरेक्टर ज्वाॅइन डायरेक्टर और डीएसओ किसी भी वक्त एप पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे कोच को देख सकते हैं।
यह एप सभी सरकारी कोच के फोन में इंस्टॉल किया जाएगा। इसका काम कोच की लोकेशन ट्रेस करके हेड ऑफिस में पहुंचाना होगा। डीएसओ कृष्ण ढांडा ने बताया कि सोमवार को हुई हेड ऑफिस के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फैसला लिया गया कि आप सभी कोच को अटेंडेंसबअब नजर एप के जरिए भी लगानी होगी। अटेंडेंस लगाते ही कोच की लोकेशन स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पास पहुंच जाएगी।
एप पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी होगी: डीएसओ
डीएसओ कृष्ण ढांडा ने बताया कि एप में वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी होगी। ट्रेनिंग के टाइम पर कोच निश्चित स्थान पर अपना फोन रखेंगे ताकि हेड ऑफिस कोच द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग पर भी नजर रख सकें।
इस एप के माध्यम से हेड ऑफिस यह भी पता लगा सकता हैं कि कौन सा कोच कितने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहा है। कोच अनूप सिंह ने बताया कि हर डिपार्टमेंट में एक्टिव और लापरवाह, हर तरह के कर्मचारी होते हैं। इस एप के माध्यम से जो कोच टाइम से ग्राउंड पर नहीं आते उनमें डिसिप्लिन आएगा और जो कुछ अच्छा काम कर रहे हैं उनका बेहतर काम भी विभाग की नजर में आएगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvm06a