लाखनमाजरा निवासी आसाम राइफल के जवान श्रीओम राठी ने रविवार को करनाल के घरौंडा में हुए इवेंट में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। श्रीओम राठी ने बताया कि इस इवेंट को एनएसओ एनजीओ ने ऑर्गेनाइज किया। जिसमें कमर पर 5 किलोग्राम वजन बांधकर 21 किलोमीटर शॉपिंग ट्रॉली के साथ दौड़ लगाई गई। जिसको उन्होंने 1 घंटा 55 मिनट में पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इससे पहले भी श्रीओम राठी ने 2014 में 100 किलोमीटर दौड़ कमर पर 10 किलोग्राम वजन बांधकर 17 घंटे 50 मिनट में पूरी कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। इसके बाद वर्ष 2015 में 104 किलोमीटर की दौड़ कमर पर दस किलोग्राम वजन बांधकर 13 घंटे 35 मिनट में पूरी कर एक बार फिर लिम्का बुक में नाम दर्ज करवाया था। 2018 में शॉपिंग ट्रॉली के साथ दौड़ते हुए 21 किलोमीटर की दूरी एक घंटा 48 मिनट में पूरी कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुके हैं।
कराटे में ब्लैक बैल्ट कैटेगरी हासिल है श्रीओम राठी को
खेल में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रीओम राठी कराटे में भी ब्लैक बैल्ट हैं। उन्होंने इंटरनेशनल कराटे में कई शानदार ग्रेड भी प्राप्त किए हैं। इसके अलावा एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।
ब्लैक कैट कमांडो थे, वीआईपी को दी सुरक्षा
श्रीओम राठी ब्लैक कैट कमांडो रहते हुए कई वीआईपी के सुरक्षा दस्ते में रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज राजनाथ सिंह, मायावती, चंद्रबाबू नायडू, भजनलाल, कल्याण सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल आदि राजनेताओं के सुरक्षा दस्ते में रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं अब वो दौड़ के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WMq7OD