जिले में रविवार तक कोरोना के 12,032 मरीज हो चुके हैं। उनकी इतनी संख्या होने में 290 दिनों का वक्त लगा। सितंबर में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा रही। अक्टूबर के बाद से लगातार कोरोना केस मिलने में अप-डाउन की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन दिसंबर माह में कोरोना केस मिलने का ग्राफ तेजी से घटा है। जिले में अब तक मिले 12,032 पॉजिटिव केस में 11,725 यानी 97.44% मरीज ठीक हो चुके हैं।
जिले में 146 लोगों ने कोरोना से पीड़ित होकर जान गंवाई हैं। रिकवरी रेट तेजी से बढ़ने के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 161 पर सिमट गई है। इसमें भी महज 20 मरीज पीजीआई व 141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी का दावा है कि होम आइसोलेशन में रहने पर ही रिकवरी का ग्राफ बढ़ा है। जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5.04 % पर आकर टिक गई है।
इधर, कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही पीजीआई और सिविल अस्पताल में संचालित फीवर क्लीनिक में जांच के लिए पहुंचने वालों की संख्या में भी कमी आई है। जिले में दिसंबर महीने में मरीजों के ठीक होने का औसत भी अन्य महीनों की तुलना में बेहतर रहा है। काेविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजबीर सभरवाल ने बताया कि कोरोना केस घटने से राहत जरूर मिली है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए जनता को आगे भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
पांच स्टूडेंट्स, एक टीचर सहित 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
वहीं, रविवार को जिले में पांच स्टूडेंट्स व एक टीचर सहित कोरोना के 12 नए पॉजिटिव केस मिले। नए केस में इंदिरा कालोनी व तेज कालोनी निवासी बुजुर्ग, फ्रेंड्स कालोनी में टीचर व दो स्टूडेंट, सांपला निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट, बसंत विहार निवासी बैंक कर्मचारी, प्रेम नगर निवासी सरकारी कर्मचारी, काहनौर निवासी दो छात्राएं, मानसरोवर कालोनी निवासी हाउसवाइफ को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
यूके कनेक्शन वाले 22 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत
एक माह के अंतराल में यूके से ट्रैवल करके आए 22 यात्रियों की आरटी पीसीआर सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। रविवार को सभी यात्रियों की रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी ने यूके कनेक्शन वाले यात्रियों को हिदायत दी है कि यदि उन्हें कोरोना से मिलते जुलते लक्षण महसूस होते हैं तो वो फौरन संपर्क कर सूचना दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M3kWI2