Skip to main content

मेयर के 7 में से 5 प्रत्याशियों और 101 पार्षद उम्मीदवारों में से 51 की जमानत जब्त

वार्ड -17 से हजपा की राणो देवी को छोड़कर सभी 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जबकि वार्ड-11, 19 व 20 ऐसे वार्ड रहे, जहां सभी प्रत्याशी जमानत बचाने में कामयाब रहे। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के सबसे ज्यादा सभी 20 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी थे लेकिन 11 जमानत भी नहीं बचा सके। वार्ड 1, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16 व 17 में प्रत्याशियों की जमानत राशि गई।

कांग्रेस के 9 पार्षदों ने गंवाई जमानत

  • कांग्रेस के 17 वार्डों में प्रत्याशी थे, इनमें से 9 अपनी जमानत गंवा बैठे। इनमें वार्ड 1, 2, 3, 4, 6, 12, 13, 16 व 17 वार्ड हैं।
  • हजपा ने 18 प्रत्याशी उतारे थे, इनमें से वार्ड 4, 7 व 10 के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके।
  • भाजपा ने 17 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे जबकि वार्ड-11 में निर्दलीय सोनम को समर्थन दिया था। वार्ड 17 में पार्टी प्रत्याशी की जमानत नहीं बच पाई। गठबंधन में जजपा ने अपने हिस्से से वार्ड-10 व 14 में प्रत्याशी उतारे थे, दोनों की जमानत जब्त हो गई।
  • यहां बता दें कि प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वैध मतों का कम से कम छठा हिस्सा लेना जरूरी होता है।

नेताओं का स्ट्राइक रेट

  • सीएम मनोहरलाल ने वार्ड 2 व वार्ड 12 में सभाएं की। हालांकि इनमें सभी प्रत्याशी बुलाए गए लेकिन दोनों ही वार्डों में भाजपा हारी।
  • सांसद हंसराज हंस ने वार्ड 6, 7 व 13 में वोट मांगे, तीनों जगह भाजपा के पार्षद बने।
  • सैलजा ने 5 वार्डों में 7 सभा की, सभी जगह कांग्रेस हारी
  • कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला 2 वार्डों में प्रचार के लिए गए, दोनों जगह प्रत्याशी हारे।

रोडमैप बनाकर काम करेंगे : शक्ति रानी

यह जीत जनता की है। शहर में विकास कार्यों के लिए रोड मैप तैयार करेंगे। इसके बाद एक-एक कर विकास कार्य कराएंगे और वादे पूरे करेंगे। हमने चुनाव में किसी के खिलाफ प्रचार नहीं किया, सिर्फ अपनी बात रखी।
शक्ति रानी शर्मा, मेयर

हमारी हार है और स्वीकार करती हूं : वंदना शर्मा

हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है, चुनाव में एक जीतता और एक हारता है। कम वोटिंग एक वजह हो सकती है। पार्टी पदाधिकारी बैठकर समीक्षा करेंगे। पार्टी में भीतरघात जैसी कोई बात नहीं है, हमारा मन साफ है।
डॉ. वंदना शर्मा, भाजपा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वार्ड-20 से भाजपा की प्रीति सूद ने मात्र 22 वोट से फ्रंट की निकुंज चावला को हराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rE5Hpj

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...