देश भर में तीन कृषि कानूनों को वापस करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों को लगातार जन समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को किला ग्राउंड में चौधरी छोटूराम विचार मंच व चौधरी चरण सिंह विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में दादरी व भिवानी जिले से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मौजिज व प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने का आयोजन चौधरी छोटूराम विचार मंच अध्यक्ष राजेन्द्र अहलावत रज्जू ने किया। इस दौरान सभी ने दिल्ली बार्डर पर पिछले एक माह से अधिक समय के दौरान देश भर से आए हुए किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने को पूर्ण समर्थन दिया।
इसके साथ ही सभी ने केन्द्र सरकार के समक्ष तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने की मांग को भी पुरजोर तरीके से उठाया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जोरावर सिंह, अधिवक्ता आनंद सिंह, ठेकेदार वेदपाल, राजकुमार सांगवान, सरपंच दलबीर गांधी, राजसिंह, रामकुमार सोलंकी, कमल सिह, जितेन्द्र नाथ, सरपंच उमेद सिंह, विरेन्द्र, किरोडी, अशोक सिवाच, नवीन, पूर्व सरपंच बलबीर, विरेन्द्र श्योराण, दुष्यंत कलकल, आशीष राणा, जीवनराम आदि उपस्थित थे।
किसानों के समर्थन को लेकर रूदड़ौल में हुई पंचायत
चरखी दादरी| गांव रूदड़ौल में किसानों की बैठक का आयोजन किसान यूनियन द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता यूनियन हलका प्रधान सेवानिवृत सुबेदार सुरेंद्र सिंह विजारणियां ने की। बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली बार्डर सहित विभिन्न स्थानों पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों को पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही केंद्र सरकार के समक्ष तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई। हलका प्रधान सेवानिवृत सुबेदार सुरेंद्र सिंह विजारणियां ने बताया कि दिल्ली बार्डर पर 29 दिसंबर को काफिला रूदडौल से वाहन के जरिए किसान रवाना होंगे। ये सभी वार्डन पहुंच कर वहां चल रहे देशव्यापी धरने को पूर्ण समर्थन प्रदान करेंगे। इस दौरान सुबेदार वेदप्रकाश, रणबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, राज सिंह, उमदे सिंह, श्रीराम शर्मा, जयभगवान, जगदीश शर्मा, ब्रह्मप्रकाश, प्रहलाद सिंह, जोरावर सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqZLvh