सोमवार को गांव सांजरवास(फौगाट) में शहीद बघड़ावत सिंह, अश्व प्रतियोगिता में मारवाड़ी और नुकरा नस्ल के 31 घोड़े और घोड़ियों ने चाल और रेस प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। चाल प्रतियोगिता में बाबा राजूदास के घोड़े बादल और खेतों में करवाई रेस में सरपंच कनीना घोड़ा मालिकों को रवि शंकर बघड़ावत सिंह ने 11 हजार रुपये, ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शहीद बघड़ावत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट सांजरवास के सौजन्य से आयोजित होर्स शो कार्यक्रम में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के घोड़ा मालिक अपने मारवाड़ी और नुकरा नस्ल के घोड़ा, घोड़ी, बछेरा- बछेरी लेकर पहुंचे। होर्स शो के अंतिम दिन चाल प्रतियोगिता में बूराखेड़ी के चाटा का सुल्तान, जंहागीरपुरी के प्रमोद डॉ. की चमेली, बंलभ के बिजेंद्र का सोनू, राजगढ़ के मोहित का शेरू, बामड़ौली के अमित का रफ्तार, बेरूडंला के जगदीश का योगराज, सांजरवास के लाला की चिंबा, सांजरवास के विवेक की गंगा, सांजरवास के बबलू की काजल, समसपुर के बालू की रानी, सांजरवास के अक्षय की रूकमणी, चुलकाना के पपल की सुमन, बौंदकलां के सुखविंद्र की रानी, निंदाना के माणू का बुल्ट, नैनवाल के सतीश का राजा भानगढ़ के महीपाल का रफ्तार, बेरला के संदीप के रफाल सहित 18 घोड़ें-घोड़ियों ने हिस्सा लिया। घोड़ें-घोड़ियों की गोहरी में करवाई गई रेस में सिलोठ से सुनील, दिनोद से महेंद्र, झुंझुनूं से राजकुमार, घिकाड़ा से रामचंद्र मान, दिनोद से बाबा वाला, बत्तर खेड़ी से मीर सिंह, भानगढ़ से रोहतास, भिवानी से धर्मपाल शेखावत, रोहतक से कुनाल, दांग भिवानी से सूरजभान, कनीना से कनीना सरपंच ने हिस्सा लिया। चाल प्रतियोगिता में बाबा राजूदास बेरी के बादल ने पहला स्थान प्राप्त किया। महीपाल भानगढ़ के रफ्तार ने द्वितीय और जंहागीरपुर के प्रमोद डॉ. की चमेली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रेस प्रतियोगिता में सरपंच कनीना प्रथम, राजकुमार महवाल बास झुंझुनूं द्वितीय और मीर सिंह बत्तर खेड़ी तीसरे स्थान पर रहा। दोनों इंवेट में विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय घुड़सवारों को क्रमशः 11 हजार, 5100 और 3100 रुपये, टॉफी, प्रमाण पत्र देकर आयोजक रवि शंकर बघड़ावत ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मानसेर के नैनवाल से पहुंचे 12 साल के घुड़सवार धुर्व यादव ने बेहतरीन घुड़सवारी करके दिखाई।
निर्णायक मंडल की भूमिका पप्पू राणा, अमित काली, दयाकिशन आशोदा और संदीप निंदान ने निभाई। मंच संचालन की भूमिका पवन सिंह और प्रश्नजीत सिंह ने निभाई। इस अवसर पर हरपाल सिंह चौहान, मास्टर कंवरपाल सिंह, पप्पू नंबरदार, सतीश शर्मा, मा. दिनेश शर्मा, अमरजीत सिंह ठाकुर, वीरकर्ण, सोमबीर, बेदू ठेकेदार, राजकुमार, कृष्ण, हंसराज व सुनील सेन समेत सैंकड़ों घोड़ा प्रेमी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WRhnH9