मिलगेट थाना पुलिस ने एक काॅलोनी में रहने वाली महिला की शिकायत पर एक परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ 2.30 लाख रुपये हड़पने, मारपीट, छेड़छाड़, धमकी, जातिसूचक अपशब्द बोलने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस काे शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शांति नगर वासी दीपिका सेहरा, इसके माता-पिता और भाई को जानती हूं। अक्सर जागरण व कीर्तन सुनने आते थे।
एक दिन दीपिका सेहरा ने कहा कि वह लोगों को बैंक-सोसायटी से लोन दिलवाने का काम करती है। 10 लाख रुपये में 50 फीसद की छूट दिलवाती है। 2 लाख 30 हजार रुपये लोन पास करवाने व फाइल चार्ज के लगते हैं। इनके झांसे में आकर 10 लाख रुपये लोन दिलवाने के लिए कहा था। दीपिका ने कहा कि लोन मिल जाएगा लेकिन पहले उक्त राशि मुझे देनी होगी। 3 फरवरी 2020 को मैंने अपने मिर्जापुर रोड स्थित ज्योति नगर के प्लॉट नंबर 105 को राठी प्रॉपर्टीज के पास गिरवी रखकर 2.30 लाख रुपये लिए थे। यह राशि दीपिका सेहरा को दी थी। इसके बाद उसे लोन दिलवाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करती रही।
आरोप है कि दीपिका सेहरा को कहा कि मुझे तुम्हारी नियत पर शक होने लगा है। पीड़िता के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मेरे घर में घुस आए। मेरे साथ मारपीट करने लगे। इनके साथ आए भाई व पिता ने छेड़छाड़ की। जातिसूचक अपशब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। आसपास रहने वाले लोगों ने आकर बचाव किया था। इसके चलते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323, 354, 354बी, 406, 452, 506, 120बी, 34 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38xbJze