
सूर्य नगर आरओबी के निर्माण में अड़चन बना कब्जा ताेड़ने के लिए शुक्रवार काे फिर से एचएसवीपी टीम सूर्य नगर फाटक पहुंची। टीम ने पांच दुकानें गिरा दीं। मगर लाेगाें ने विराेध शुरू कर दिया। अधिकारियाें ने बताया कि विक्रम कुंडू की तीन से चार दुकानें छाेड़ दी गई है। उन्हाेंने समय मांगा है।
एचएसवीपी के अधिकारियाें ने शनिवार काे 12 बजे तक समय दिया है। हालांकि एक परिवार ने अधिकारियाें से मांग की कि उनके परिवार में एक लड़की की डेथ हाे गई है इसलिए उन्हें कुछ समय दिया जाए। इधर फाैजी के परिवार ने खुद ही सरकारी जमीन पर बना मकान का 3 फीट का हिस्सा ताेड़ने का समय मांगा है।
कार्रवाई के बाद टीम वापस लाैट आई। बता दें कि सूर्य नगर फाटक पर डबल आरओबी और डबल आरयूबी बनाया जा रहा है। इस सीएम अनाउंसमेंट के प्राेजेक्ट में एचएसवीपी की जमीन पर अवैध कब्जा पिछले कई महीनाें से अड़चन बना हुआ था।
एचएसवीपी की टीम कब्जा तुड़वाने गई थी। कुछ चार से पांच दुकानें ताेड़ी भी गई हैं। लाेगाें ने समय मांगा है इसलिए शनिवार दाेपहर 12 बजे तक का समय दिया है। अगर फिर भी जमीन खाली नहीं की गई ताे एचएसवीपी दाेबारा कार्रवाई करेगा।'' अनूप बूरा, जेई, एचएसवीपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LBPMHr