
एसपी का गनमैन बता नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी बिहोली के राकेश पुत्र महेंद्र से ठगी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं। उसने नौकरी लगवाने के बहाने दो लोगों से ठगी की थी। दोनों केस में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राकेश ने अपने आपको आरपीएफ नासिक में एसपी का गनमैन बताते हुए सेक्टर 11-12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र रामदयाल से उसके बेटे को रक्षा मंत्रालय में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगे थे।
बापौली में केस दर्ज हुआ था। सीआईए-3 ने आरोपी को 5 जनवरी को सनौली रोड पर तांसा वाला बांध से गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए थे। 8 जनवरी को आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दूसरे केस में गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया।
आरोपी ने अपने ही गांव के रहने वाले दलीप पुत्र घनश्याम से रेलवे विभाग गोरखपुर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख 20 हजार रुपए ठगे थे। इस केस में उससे 45 हजार रुपए बरामद हुए। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LCFCGA