
जीटी राेड पर संजय चाैक के पास आईसीआईसीआई बैंक के पीछे स्वास्तिका राेड पर साई कृपा टेक्सटाइल में संदिग्ध परिस्थतियाें में आग लगने से कच्चे व तैयार माल के साथ मशीनें भी नष्ट हाे गईं। दमकल विभाग की एक के बाद एक पहुंची 6 गाड़ियाें ने 6 घंटे में आग पर काबू पाया। समालखा निवासी आलाेक गुलियानी पिता अशाेक चंद्र गुलियानी ने बताया कि उनकी कपड़ा बनाने की फैक्ट्री है।
इसमें रात में भी काम चलता था। वह शुक्रवार शाम काे अपने घर चले गए थे। रात 12:58 बजे मजदूराें ने फाेन करके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। वह तुरंत घर से पानीपत के लिए निकल पड़े। रात एक बजे दमकल विभाग काे भी फाेन मिलाकर मदद मांगी। फाेन करने के तुरंत बाद ही पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
विभाग की 6 गाड़ियाें ने शनिवार सुबह 7 बजे बजे तक आग काबू पाया। फैक्ट्री मालिक आलाेक गुलियानी ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सकुशल बाहर निकल गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqFJ3c