from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2

शहर के तीनों जलघरों के टैंकों में पर्याप्त नहरी पानी की मिलने के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग ने शनिवार से शहरवासियों को सुबह-शाम नियमित पीने के पानी की आपूर्ति करने का फैसला किया है। पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोनीपत रोड स्थित प्रथम जलघर, झज्जर रोड द्वितीय जलघर और बोहर नाका स्थित तीसरे जलघर के टैंकों में नहरी पानी आने लगा है। अब बिना कटौती के निर्धारित शेड्यूल पर सभी 22 वार्डों के मोहल्लों व कॉलोनियों में पानी की सप्लाई छोड़ी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bnYiou