Skip to main content

अंबाला में SSC/CHSL की परीक्षा में गड़बड़ी:शाहपुर सेंटर में कैंडिडेट की जगह दूसरा युवक दे गया परीक्षा, केस दर्ज



from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V8kA6zN

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

कोरोना का साइलेंट अटैक चल रहा, कुल 12 केस में से 5 में काेई लक्षण नहीं थे

14 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 609 के सैंपल लिए गए हैं। लगातार तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आ रही थी। रविवार को थोड़ी राहत मिली जब 33 की रिपोर्ट निगेटिव आई। अभी भी 99 सैंपल की रिपाेर्ट पेंडिंग है। जिले में अब तक 12 केस काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं। इनमें 5 केस ऐसे हैं जिनमें महामारी के लक्षण तक नहीं थे।7 केसाें में फीवर, खांसी व एक में सांस की बीमारी थी। करनाल जिले के रसूलपुर गांव का एक व्यक्ति और दिल्ली पुलिस के सिपाही केे परिवार के जाे 4 सदस्य पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें भी काेई लक्षण नहीं थे। मेडिकल लाइन में इसे ए-सिमटाेमेटि कहते हैं और सरल भाषा ये वाे केस हाेते है इसमें काेराेना पाॅजिटिव काे पता नहीं हाेता कि वाे कहां से याकिसके संपर्क में आकर काेराेना वायरस से संक्रमित हुआहै। खतरा इसलिए बड़ा है, क्याेंकि आबादी के हिसाब से एक प्रतिशत(0.043%) लाेगाेंकी भी जांच नहीं हुई है। हालांकि इस माह में सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ी है। मार्च तक जहां सिर्फ 57 सैंपल लिए थे। इस माह 500 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले की आबादी करीब 14 लाख है। तीन माह में करीब 600 लाेगाें के सैंपल हुए है